मुजफ्फरनगर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रगीत का अपमान किया जा रहा है. इस वीडियो में नगर पालिका मुजफ्फरनगर बोर्ड मीटिंग के दौरान 4 मुस्लिम सभासद राष्ट्रगीत के दौरान कुर्सी पर आराम से बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहां मौजूद केंद्रीय मंत्री और राज्य मंत्री समेत सभी सभासद खड़े हो गए.
दरअसल शनिवार को जिले की नगर पालिका में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल सहित केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल और वार्ड के सभी सभासदों ने हिस्सा लिया. बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्र गीत 'वंदे मातरम गाया गया. इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी लोग अपनी-अपनी जगहों पर खड़े होकर सम्मान पूर्वक राष्ट्र गीत को गाया. वहीं, कुछ मुस्लिम वार्ड महिला सभासद बुर्खा पहने अपनी जगह पर ही बैठी रहीं. इसी बीच वहां मौजूद किसी शख्स ने इस कारनामे को कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें: संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष के समापन समारोह में साहसिक प्रदर्शन, उमड़ी भीड़
वीडियो वायरल होने के बाद स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल से बात की गई. उन्होंने कहा कि जब मैं नगर पालिका चेयरमैन था, तो हमने ये परम्परा शुरू की थी कि बोर्ड की बैठक शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम' गाया जाएगा. इस बैठक में भी उसी परम्परा के चलते वन्दे मातरम शुरू हुआ, तो कुछ मुस्लिम महिलाएं नहीं उठीं. मुझे लगता है कि ये राष्ट्रगीत वन्देमातरम का अपमान है. वहीं मुस्लिम समाज के अन्य लोग उस दौरान खड़े रहे. मैं उनका उनका स्वागत करता हूं
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग इतनी छोटी मानसिकता के हैं, किसी भी रूप में चाहे वो यहां हो या कहीं और हो. वन्दे मातरम हमारा राष्ट्रगीत है, जिसका सबको सम्मान देना चाहिए और आदर करना चाहिए. इन छोटी-छोटी बातों से कहीं न कहीं समाज में आपस में नाराजगी और शिकायतें होती है. सभी सभासदों से मेरा अनुरोध है कि आगामी बोर्ड की बैठक में राष्ट्रगीत का खड़े होकर सम्मान करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप