ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम - मुजफ्फरनगर हिन्दी न्यूज

जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात हुई एक मुठभेड़ के दौरान मुजफ्फरनगर का एक लाल शहीद हो गया. जवान के शहीद होने की सूचना परिजनों को सुबह फोन पर दी गई. जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. परिवार वाले शहीद बेटे के शव का गांव मे आने का इंतजार कर रहे हैं.

मुजफ्फरनगर का लाल शहीद.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 2:46 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भौराकलां के गांव मोहम्मदपुर मॉडन निवासी विनोद कुमार बीएसएफ में जवान थे. अनुच्छेद-370 और 35-ए हटाए जाने पर उनकी बटालियन की तैनाती कश्मीर में हुई थी. बुधवार देर रात एक ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में जवान विनोद शहीद हो गए. ग्रामीणों के अनुसार बीएसएफ मुख्यालय की ओर से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है.

मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद.

शहीद विनोद के परिजनों की माने तो विनोद से रात एक दिन पहले रात में बात हुई थी, लेकिन गुरूवार सुबह जम्मू से अधिकारियों का फोन आया और उन्होंने कहा कि जवान विनोद शहीद हो गए हैं. उसके बाद कई बार पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया है. कई बार फोन करके जानकारी कर ली,लेकिन कुछ पता नहीं लग सका है अभी तक.

मुजफ्फरनगर: जिले के थाना भौराकलां के गांव मोहम्मदपुर मॉडन निवासी विनोद कुमार बीएसएफ में जवान थे. अनुच्छेद-370 और 35-ए हटाए जाने पर उनकी बटालियन की तैनाती कश्मीर में हुई थी. बुधवार देर रात एक ऑपरेशन के दौरान हुई फायरिंग में जवान विनोद शहीद हो गए. ग्रामीणों के अनुसार बीएसएफ मुख्यालय की ओर से उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है.

मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर का लाल शहीद.

शहीद विनोद के परिजनों की माने तो विनोद से रात एक दिन पहले रात में बात हुई थी, लेकिन गुरूवार सुबह जम्मू से अधिकारियों का फोन आया और उन्होंने कहा कि जवान विनोद शहीद हो गए हैं. उसके बाद कई बार पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया है. कई बार फोन करके जानकारी कर ली,लेकिन कुछ पता नहीं लग सका है अभी तक.

Intro:मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर का जांबाज लाल हुआ शहीद
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर का लाडला बीएसएफ में तैनात विनोद कुमार जम्मू में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया।सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया ।अब परिवार वाले शहीद के शव का गाँव मे आने का इंतजार कर रहे है ।
Body:भौराकला थाना क्षेत्र के गाँव मोहम्मदपुर मॉर्डन का रहने वाला विनोद कुमार 2011 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था ।जिसके बाद उसकी पोस्टिंग पंजाब में चल रही थी ।हाल ही में जम्मू से हटी धारा 370 के बाद जो 100 कम्पनी बीएसएफ की जम्मू भेजी गई थी उसी में शहीद विनोद की भी पंजाब से जम्मू पोस्टिंग कर दी गयी थी ।विनोद कुमार 96 बटालियन डेल्टा कम्पनी में था और जम्मू के दादू जिले में पोस्ट था ।
Conclusion:विनोद के परिजनों की माने तो विनोद से रात भी बात हुई थी लेकिन गुरूवार सुबह जम्मू से अधिकारियों का फोन आया चाचा जी के पास के आपका लड़का शहीद हो गया है ।परिजनों का कहना है कि उसके बाद कई बार पता किया लेकिन कुछ पता नही लग पाया है ।कई बार फोन करके जानकारी कर ली लेकिन कुछ पता नही लग सका है अभी तक।

BYTE= अनिल (ग्रामीण प्रधान)

BYTE= कुलदीप कुमार (शहीद जवान का भाई)

अंकित मित्तल
9717007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.