मुजफ्फरनगर: जनपद के ककरौली थाना इलाके में 25 बीघा जमीन को लेकर एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. चचेरे भाई और चाचा ने अपहरण के बाद 15 वर्षीय नाबालिग की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि आरोपी चाचा और चचेरे भाई ने शव को जंगलों में फेंक दिया और फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
15 वर्षीय किशोर की हत्या
यह मामला जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के खरपोड गांव का है. जमीनी विवाद को लेकर चाचा और चचेरे भाई ने मिलकर 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी. वृहस्पतिवार को 15 वर्षीय नाबालिग विनीत पुत्र चंद्रपाल को उसी का चचेरा भाई बाइक पर बिठाकर उसे घर से ले गया था. इसके बाद चोरावाला व मीरवाला मार्ग के पास जंगलों में ले जाकर गोलियों से भूनकर किशोर विनीत की चचेरे भाई ललित और चाचा जयपाल ने हत्या कर दी.
ललित के पिता से मृतक विनीत के पिता चंद्रपाल ने पूछा कि विनीत कहां है तो उसने साफ कह दिया कि उसकी ललित ने हत्या कर दी है. मृतक के पिता ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी और घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चंद्रपाल को पुत्र नहीं था, जिसके बाद चंद्रपाल ने अपने किसी मित्र से विनीत नाम के 5 वर्षीय बच्चे को गोद लिया था. विनीत के सहारे ही चंद्रपाल अपनी परिवार को एक परिवार के साथ जोड़कर चल रहा था. पुलिस इस पूरे मामले पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है और जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर खाई में पलटी बस