मुजफ्फरनगर: जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लाक प्रांगण में शनिवार को मिल प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए देवबन्द मिल के तौलकर्मी भूख हड़ताल पर बैठ गए. भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह और भाकियू किसान सेना के मंडल अध्यक्ष इसरार त्यागी ने हड़ताल कर्मियों को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि 4 जनवरी तक मांगें पूरी न होने पर आन्दोलन किया जाएगा.
भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी
चरथावल विकास खण्ड प्रांगण में तौलकर्मी जनपद सहारनपुर की देवबन्द मिल प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए. मिलकर्मियों की मानदेय बढ़ाने, दुर्घटना में मृत्यु होने पर मुआवजा व परिजनों को नौकरी दिए जाने की मांग को मिल प्रशासन अनसुना कर रहा है. जिसको लेकर तौलकर्मियों में मिल प्रशासन को लेकर गुस्सा है. भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह व किसान सेना के मंडल अध्यक्ष इसरार त्यागी ने साथियों के साथ मौके पर पहुंचकर तौलकर्मियों को समर्थन देने की घोषणा की है. साथ ही यह भी कहा कि अगर 4 तारीख तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे लोग आंदोलन करेंगे. शनिवार को भूख हड़ताल पर दुष्यंत पुंडीर, सरताज त्यागी और मोहित बजरंगी बैठे हैं. वहीं शाम के समय एसडीएम सदर दीपक कुमार ने तौल कर्मचारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया.