मुजफ्फरनगरः जिले में लॉक डाउन 3 के दौरान शराब के ठेके खुलने के बाद ठेकों पर दिखाई दी लंबी लंबी लाइनें. इस दौरान एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने शराब की दुकानों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मुजफ्फरनगर प्रसाशन ने भी सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकाने शर्त के हिसाब से खोलने के आदेश दिए थे जिसमें प्रत्येक शराब के ठेकेदार को समझाया गया था कि वह अपने ठेके पर अनावश्यक रूप से भीड़ न जमा करे, सोशल डिस्टेन्स का पालन कराए और हाथों को सैनेटाइजर से साफ कराये लेकिन शत प्रतिशत ऐसा देखने को नहीं मिला.
मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों पर लंबी लंबी लाइनें दिखाई दी. शराब बिक्री के दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने शराब की दुकानों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और ठेका संचालकों को समझाया कि शराब बिक्री के दौरान नियमों का कड़ाई से पालन कराए अन्यथा आप लोगों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.