मुजफ्फरनगर: भौराकलां पुलिस और बदमाशों के बीच चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट लगा है. उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस की गोली से घायल बदमाश को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश का दूसरा साथी फरार हो गया. पुलिस का दावा है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल, मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के भौराखुर्द तिराहे का है, जहां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना अपनी टीम के साथ रात में रूटीन चेकिंग कर रहे थे.
- चेंकिग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को रुकने का पुलिस ने इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
- पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
- मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम आशु उर्फ आस मोहम्मद है जो कि मेरठ का रहने वाला है.
- मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगल से फरार हो गया.
- घायल बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 1 बाइक, 1 तमंचा, 6 कारतूस बरामद किए है.
गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक अपराधिक केस दर्ज हैं. जल्द ही उसके फरार साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आशीष प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक