ETV Bharat / state

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार - आचार संहिता का उल्लंघन

मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये चारों चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी जबरन चुनाव प्रचार कर रहे थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:09 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के थाना भोपा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. भोपा थाना क्षेत्र के सारिक पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सिकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर अपने साथियों के साथ चौराहा नहर पुल पर पहुंचा. अपनी 04 गाड़ियों को रास्ते में खड़ा कर जाम लगाते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट देने तथा समर्थन करने के लिए प्रचार-प्रसार करने लगा.

सारिक की माता रुकसाना जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हैं. जब लोगों द्वारा सारिक का विरोध किया गया तो उसने रोब दिखाते हुए लड़ाई-झगड़ा आरंभ कर दिया. सारिक का पिता जमशेद शातिर अपराधी है, जो हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वर्तमान में मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है.

इसे भी पढ़ें- करोड़ों की लागत से बने बंदरगाह पर अब तक महज 4 जहाज आए, प्रभावित रहेगा जलपोत

जमशेद पर हत्या, गैंगस्टर, NSA, जैसी धाराओं में 45 अभियोग पंजीकृत है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना भोपा पुलिस ने सारिक और उसके 03 अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही चारों वाहनों को 207 MV ACT के अन्तर्गत सीज करते हुए चारों अभियुक्तों पर शांति भंग करने के तहत कार्रवाई की गई.

मुजफ्फरनगरः जिले के थाना भोपा क्षेत्र में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. भोपा थाना क्षेत्र के सारिक पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सिकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर अपने साथियों के साथ चौराहा नहर पुल पर पहुंचा. अपनी 04 गाड़ियों को रास्ते में खड़ा कर जाम लगाते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट देने तथा समर्थन करने के लिए प्रचार-प्रसार करने लगा.

सारिक की माता रुकसाना जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी हैं. जब लोगों द्वारा सारिक का विरोध किया गया तो उसने रोब दिखाते हुए लड़ाई-झगड़ा आरंभ कर दिया. सारिक का पिता जमशेद शातिर अपराधी है, जो हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. वर्तमान में मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है.

इसे भी पढ़ें- करोड़ों की लागत से बने बंदरगाह पर अब तक महज 4 जहाज आए, प्रभावित रहेगा जलपोत

जमशेद पर हत्या, गैंगस्टर, NSA, जैसी धाराओं में 45 अभियोग पंजीकृत है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना भोपा पुलिस ने सारिक और उसके 03 अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया. साथ ही चारों वाहनों को 207 MV ACT के अन्तर्गत सीज करते हुए चारों अभियुक्तों पर शांति भंग करने के तहत कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.