मुजफ्फरनगरः जिले की मीरापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रोड होल्डअप कर राहगीरों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. लुटेरों के पास से 3 बाइक, 3 तमंचे, 1 मस्कट बंदूक और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं.
- मामला जिले के मीरापुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर रोड का है.
- यहां रोड होल्डअप कर लूटपाट करने वाले 5 लुटेरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में पुलिस ने 5 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
- इस दौरान तीन बदमाश सलमुद्दीन, जिशान और अमजद के पैर में गोली लग गई.
- वहीं एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही भी घायल हो गए.
- पुलिस ने घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया.
- घायल बदमाशों के खिलाफ लूट के कई मुकदमे थानों में दर्ज हैं.
इसे भी पढ़ें- बरेली: सोनार ने लिखवाई लूट की झूठी रिपोर्ट, गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में 5 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बदमाशों के कब्जे से 3 बाइक, 3 तमंचे, एक मस्कट बंदूक और 9 कारतूस बरामद किए गए हैं. घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है.
-अभिषेक यादव, एसएसपी