मुजफ्फरनगर : रसोई घर में सिलेंडर से गैस लीकेज होने से आग लग गयी. इस घटना में झुलसकर एक महिला और तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मची रही.
थाना नई मंडी क्षेत्र के गांव अलमासपुर में परिक्रमा मार्ग पर पंतजलि स्टोर के पास संदीप के मकान में किराए पर रहने वाले विंध्यावासिनी तिवारी की रसोई में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था जबकि परिवार के सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे. देर शाम जब वे घर वापस लौटे तो विंध्यावासिनी तिवारी की पत्नी पिंकी तिवारी (40) रसोई में खाना बनाने के लिए गयी. जैसे ही उन्होंने माचिस जलाई तो लीकेज गैस में आग पकड़ ली. पिंकी तिवारी रसोई से बाहर की तरफ दौड़ी लेकिन वे आग की लपटों से घिर गयी.
इसे भी पढ़ेंः चंदौली : बेटी को न्याय दिलाने के लिए पिता ने शुरू किया अनशन, पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग
इसी दौरान वहां मौजूद पिंकी का 16 वर्षीय पुत्र हर्ष तिवारी और 12 वर्षीय पुत्री खुशी तिवारी व मकान मालिक का 7 वर्षीय बेटा वर्धन भी आग की चपेट में आ गया. शोर शराबा सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया. आग लगने की सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गयी. चारों घायलों को तत्काल जिला चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप