ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व प्रधान की गोली मारकर की हत्या - मुजफ्फरनगर की न्यूज़

मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव में गुरुवार की सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को जलाने की भी कोशिश की.

पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:11 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अभी दिनदहाड़े एक महिला की हत्या को अंजाम दिया ही गया था कि अब एक दूसरी घटना में अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान की भी गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव का है. जहां गुरुवार की सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने पहले पूर्व प्रधान की हत्या की. इसके बाद उनके शव को जलाने की भी कोशिश की.

गुरुवार की सुबह अहरोडा गांव के पूर्व प्रधान मांगेराम अपने खेत पर गये थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने मांगेराम की गोली मारकर हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए शव में आग लगा दी. इसके बाद वे फरार हो गए. घटना की जानकारी पर मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पूर्व प्रधान की गोली मारकर की हत्या

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या

इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने ये जानकारी दी है कि कुछ समय पूर्व गांव में एक हत्या हुई थी. इसी को लेकर गुरुवार को पूर्व प्रधान मांगेराम की हत्या को अंजाम दिया गया है. इस मामले की पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर इस मामले में कार्रवाई कर जल्द ही घटना के खुलासे की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- 12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

मुजफ्फरनगरः जिले में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अभी दिनदहाड़े एक महिला की हत्या को अंजाम दिया ही गया था कि अब एक दूसरी घटना में अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व प्रधान की भी गोली मारकर हत्या कर दी. मामला मुजफ्फरनगर की जानसठ कोतवाली क्षेत्र के अहरोडा गांव का है. जहां गुरुवार की सुबह कुछ अज्ञात बदमाशों ने पहले पूर्व प्रधान की हत्या की. इसके बाद उनके शव को जलाने की भी कोशिश की.

गुरुवार की सुबह अहरोडा गांव के पूर्व प्रधान मांगेराम अपने खेत पर गये थे. इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाशों ने मांगेराम की गोली मारकर हत्या कर दी और पहचान मिटाने के लिए शव में आग लगा दी. इसके बाद वे फरार हो गए. घटना की जानकारी पर मिलने पर परिजनों में हाहाकार मच गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

पूर्व प्रधान की गोली मारकर की हत्या

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या

इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों ने ये जानकारी दी है कि कुछ समय पूर्व गांव में एक हत्या हुई थी. इसी को लेकर गुरुवार को पूर्व प्रधान मांगेराम की हत्या को अंजाम दिया गया है. इस मामले की पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है. बहरहाल पुलिस मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर इस मामले में कार्रवाई कर जल्द ही घटना के खुलासे की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें- 12 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या के दोषी को कोर्ट ने दी फांसी की सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.