मुजफ्फरनगर: जिले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिसमें जिला प्रशासन के लक्ष्य के अनुसार 7,000 बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना था. इस मेले में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने हेतू जनपदीय कंपनियों के अलावा कुछ बाहरी कंपनियों भी आई थी. निजी कॉलेज के मैदान में आयोजित इस मेले में पंहुचे हजारों बेरोजगारों ने नौकरी हेतू साक्षात्कार दिया. मेले में मुख्य अथिति के रूप में पंहुचे कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक का तिलक लगाकर स्वागत किया गया.
रोजगार मेले का आयोजन
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और राजकीय ओधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया. जिला प्रशासन द्वारा एक निजी संस्थान में लगाए गए इस मेले में जनपद के लगभग 7000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराना मुख्य उदेश्य था. मुख्य अतिथि के रूप में मेले में पंहुचे कौशल विकास मंत्री और बुढ़ाना विधायक उमेश मालिक का कॉलेज स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया. रोजगार मेला कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने किया. कार्यक्रम के शुभारम्भ में लखनऊ से आए सेवायोजन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रमोद कुमार पुंडीर ने सरकार द्धारा चलाई जा रही इस योजना के तहत मिलने वाले रोजगार के बारे में जानकारी दी. मंच पर खतौली विधान सभा के विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा जे, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. कुलश्रेष्ठ के अलावा उद्योगपति उपस्थित रहे.
60,000 बेरोजगार युवकों को रोजगार मेले के माध्यम से मिल चुका रोजगार
मेले में उपस्थित लखनऊ सेवायोजन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रमोद कुमार पुंडीर ने बताया कि सरकार के मार्गदर्शन में प्रदेश में रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले में रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. जिसमें माननीय मंत्री व्यवसायिक शिक्षण कौशल विभाग मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्हीं के प्रयासों से यह रोजगार मेला संपन्न हुआ है. इस मेले में सरकार का यह प्रयास है कि बेरोजगारों को उनके जनपद में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इस रोजगार मेले में देश और प्रदेश कि जो प्रतिष्ठित कंपनियां है उनको आमंत्रित किया जाता है.इसी तरीके से जो क्षेत्र के अभ्यर्थी होते हैं, श्रमिक होते हैं उनको इस रोजगार मेलों में आमंत्रित किया जाता है. वित्तीय वर्ष में कोरोना की वजह से इतनी सब परेशानी के होते हुए भी सरकार ने 60,000 से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया है. इसके अलावा 5 दिसंबर 2020 से मिशन रोजगार की शुरुआत की गई है. इस मिशन रोजगार के अंतर्गत अब तक 25 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए हैं.
10,000 युवाओं युवतियों ने यहां पर कराया पंजीकरण
मेले में उपस्थित कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जिले के अंदर सीएम योगी और पीएम मोदी की प्रेरणा से युवाओं को रोजगार देने के लिए वृहद रोजगार मेले का आयोजन हुआ है. इसमें लगभग 70 राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों ने भाग लिया है. मेले में लगभग 10,000 युवाओं युवतियों ने यहां पर पंजीकरण कराया है और उनको रोजगार देने का काम हो रहा है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री लगातार चाहते हैं की सभी स्वावलंबी हो नौकरी करने वाले नहीं बने नौकरी देने वाले बने. पूरे प्रदेश में इस प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनमें युवाओं को काम मिलने का कार्य हो रहा है. अभी हमने 20 लोगों को सर्टिफिकेट दिया है. शाम तक सूची आ जाएगी कि कितने लोगों को रोजगार मिला है.