ETV Bharat / state

गंगनहर में कार गिरने से युवती की मौत, 2 युवक लापता - गंगनहर में कार गिरने से युवती की मौत

मुजफ्फरनगर जिले में दिल्ली-हरिद्वार मार्ग की गंगनहर पटरी पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक गंगनहर में लापता हो गए. पुलिस लातपा युवकों की गोताखोरों की मदद से तलाश कर रही है.

गंगनहर में गिरी कार.
गंगनहर में गिरी कार.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 9:38 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में दिल्ली-हरिद्वार मार्ग की गंगनहर पटरी पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक गंगनहर में लापता हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, दिल्ली निवासी दो युवक और दो युवतियां कार से उत्तराखंड के ऋषिकेश से हरिद्वार होते हुए गंगनहर पटरी के रास्ते से दिल्ली लौट रही थीं. जैसे ही उनकी कार पुरकाजी थाना क्षेत्र के कमेहड़ा गंगनहर पर पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी. सूचना पर आनन-फानन में पुरकाजी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कर दोनों युवतियों को नहर से निकाल लिया, जिसमें एक युवती आरती की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती प्रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं पुलिस के मुताबिक कार में सवार दोनों युवक निखिल और प्रवीण अभी लापता हैं. घंटों की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला. पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. लापता युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. सभी कार सवार दिल्ली एम्स में डॉक्टर बताए जा रहे हैं.

मुजफ्फरनगर: जिले में दिल्ली-हरिद्वार मार्ग की गंगनहर पटरी पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो युवक गंगनहर में लापता हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, दिल्ली निवासी दो युवक और दो युवतियां कार से उत्तराखंड के ऋषिकेश से हरिद्वार होते हुए गंगनहर पटरी के रास्ते से दिल्ली लौट रही थीं. जैसे ही उनकी कार पुरकाजी थाना क्षेत्र के कमेहड़ा गंगनहर पर पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी. सूचना पर आनन-फानन में पुरकाजी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू कर दोनों युवतियों को नहर से निकाल लिया, जिसमें एक युवती आरती की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरी युवती प्रिया की हालत गंभीर बताई जा रही है. प्रिया का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं पुलिस के मुताबिक कार में सवार दोनों युवक निखिल और प्रवीण अभी लापता हैं. घंटों की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने कार को नहर से बाहर निकाला. पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका है. लापता युवकों को ढूंढने के लिए गोताखोर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. सभी कार सवार दिल्ली एम्स में डॉक्टर बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.