मुजफ्फरनगर: जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर्दी के प्रभाव के दृष्टिगत निराश्रितों और अनाथालय के दिव्यांग छात्रों को कम्बल वितरित किए. बढ़ती ठंड को देखते हुए दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मौसम दिन-प्रतिदिन करवट बदल रहा है.
शुकतीर्थ स्थित अनाथालय के तत्वाधान में चल रहे जूनियर हाईस्कूल के दिव्यांग छात्रों को आईएमए के पदाधिकारियों ने सर्दी में 101 कम्बल वितरित किए. शुकतीर्थ निवासी समाजसेवी विरेन्द्र राणा और मीना राणा निस्वार्थ भाव से निराश्रित दिव्यांग बच्चों की सेवा में जुटे है.
शिक्षा की भी कर रहे व्यवस्था
राणा दम्पत्ति ने बिना किसी व्यक्ति और संस्था की सहायता के अनाथालय आश्रम और छात्रों के निवास, शिक्षा आदि की व्यवस्था कर रहे है. कम्बल वितरण के दौरान समाजसेवी विरेन्द्र राणा, मीना राणा, हरिओम शर्मा आदि मौजूद रहे. आईएमए की टीम ने भरतपुर राजस्थान द्धारा संचालित अपना घर आश्रम नामक संस्था पर निराश्रितो को कम्बल वितरित किया. अपना घर आश्रम संस्था में निराश्रितो को आश्रय दिया जाता है. परिजनों के विषय मे जानकारी मिलने पर उन व्यक्तियों को उनके परिजनों के पास भेजने की व्यवस्था की जाती है. कम्बल वितरण करने वालों मे आईएमए के अध्यक्ष डॉ. एमएम गर्ग, सचिव डॉ. अनुज माहेश्वरी, मीडिया सचिव डॉ. सुनील सिंघल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश माहेश्वरी, डॉ. ललिता माहेश्वरी, किरण कुमार और संजय गर्ग आदि मौजूद रहे.