ETV Bharat / state

भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक छूटे हुए कारतूस से ज्यादा कुछ नहीं : नरेश टिकैत - मुजफ्फरनगर लेटेस्ट न्यूज

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना से चुनाव हारने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक के बयानों पर विवाद शुरू हो गया है. इस किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पूर्व विधायक उमेश मलिक को छूटा हुआ कारतूस बताया है.

etv bharat
नरेश टिकैत
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 8:40 AM IST

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना सीट से चुनाव हारने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक के बयानों पर विवाद शुरू हो गया है. उनके इस बयान को लेकर बीते दिनों रालोद और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ तहरीर दी थी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पूर्व विधायक उमेश मलिक को छूटा हुआ कारतूस बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक उमेश मलिक बीड़ी पीकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

दरअसल, मामला बुढ़ाना कस्बे से जुड़ा हुआ है. यहां बीते 20 मार्च को बुढ़ाना के तिरंगा ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गोल टोपी वाले अगर यूनियन की टोपी पहनकर थाने में जाएंगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाएगा. उनके इस बयान के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया था. इसके बाद उन्होंने बुढ़ाना कोतवाली में उमेश मलिक के खिलाफ तहरीर भी दी थी.

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें- यूपी के 50 मंत्रियों के नाम दिल्ली में किये गए फाइनल, शपथ ग्रहण समारोह में औपचारिक घोषणा

उमेश मलिक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हें जुबान पर लगाम लगाना चाहिए. हार जीत तो होती रहती है. इसलिए अपना आपा न खोएं और न ही कोई बेतुका बयान दें. उन्होंने कहा कि यह उनके इलाके में बड़ा विस्फोट करा सकता है. अगर क्षेत्र में कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. भाजपा सरकार किसानों का बड़ा आंदोलन देख चुकी है. देश के प्रधानमंत्री मोदी किसानों के सामने अपने घुटने टेक चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना सीट से चुनाव हारने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक के बयानों पर विवाद शुरू हो गया है. उनके इस बयान को लेकर बीते दिनों रालोद और किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने बुढ़ाना थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ तहरीर दी थी. अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पूर्व विधायक उमेश मलिक को छूटा हुआ कारतूस बताया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायक उमेश मलिक बीड़ी पीकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

दरअसल, मामला बुढ़ाना कस्बे से जुड़ा हुआ है. यहां बीते 20 मार्च को बुढ़ाना के तिरंगा ग्राउंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गोल टोपी वाले अगर यूनियन की टोपी पहनकर थाने में जाएंगे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाएगा. उनके इस बयान के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंचकर देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया था. इसके बाद उन्होंने बुढ़ाना कोतवाली में उमेश मलिक के खिलाफ तहरीर भी दी थी.

भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की प्रतिक्रिया

यह भी पढ़ें- यूपी के 50 मंत्रियों के नाम दिल्ली में किये गए फाइनल, शपथ ग्रहण समारोह में औपचारिक घोषणा

उमेश मलिक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उन्हें जुबान पर लगाम लगाना चाहिए. हार जीत तो होती रहती है. इसलिए अपना आपा न खोएं और न ही कोई बेतुका बयान दें. उन्होंने कहा कि यह उनके इलाके में बड़ा विस्फोट करा सकता है. अगर क्षेत्र में कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. भाजपा सरकार किसानों का बड़ा आंदोलन देख चुकी है. देश के प्रधानमंत्री मोदी किसानों के सामने अपने घुटने टेक चुके हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.