मुजफ्फरनगर: नगर कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया. जब सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कोतवाली में दाखिल हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस बीजेपी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है.
दरअसल, 4 दिन पहले दूधली गांव के प्रधान ने बीजेपी नेता पर हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बीजेपी नेता ने प्रधान से आरटीआई डालकर गांव में किए गए विकास कार्यों की जानकारी मांगी थी. जिससे बौखलाए प्रधान ने बीजेपी नेता पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था. जहां फर्जी मुकदमे को खत्म कराने के लिए बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और इस बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक हुई.
इसे भी पढे़ं- करणी सेना का आरोप, दारोगा कर रहा योगी सरकार की छवि खराब