मुजफ्फरनगर: नगर पालिका परिषद से स्वीकृत झांसी की रानी पार्क का गुरुवार को पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शिलान्यास किया. इस मौके पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह और सभासद मौजूद रहे.पालिका अध्यक्षा और अधिशासी अधिकारी ने नारियल फोड़कर झांसी की रानी पार्क का शिलान्यास किया. झांसी की रानी पार्क के सौन्द्रीयकरण किये जाने को लेकर आसपास के दुकानदार खुश नजर आए.
नगर पालिका अध्यक्ष ने दिए निर्देश
पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने संबंधित ठेकेदार को मानक एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. अंजू अग्रवाल ने कहा इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. झांसी की रानी पार्क के सौंदर्यीकरण की सूचना जैसे ही आसपास के दुकानदारों को मिली, उनमें खुशी की लहर दौड़ पड़ी. स्थानीय लोगों ने वहां आकर पालिका अध्यक्ष को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया.
झांसी की रानी ने देश का नाम किया रोशन
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा झांसी की रानी हमारे देश की नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी योद्धा रही हैं. इतिहास में उनका नाम सुनहरे अक्षरों से लिखा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी शूरवीर वीरांगना की मूर्ति का हम लोगों को सौंदर्यीकरण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर सभासद पति मुनीश कुमार, नरेश खटीक, जेई कपिल कुमार, चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर संजय पुंडीर, कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक धींगरा, तनवीर आलम, गोपीचंद, वरिष्ठ व्यापारी नेता सरदार अमरजीत सिडाना, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी मौजूद रहे.