मुजफ्फरनगर: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने पुश्तैनी आवास बुढ़ाना में हैं. एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे अपने खेत में काम करते हुए नजर आए. नवाजुद्दीन का ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. उनका खेतों में काम करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने हाथ-पैर धोते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने सफेद टीशर्ट और काले रंग की पैंट पहनी हुई है. वे पूरे देसी अंदाज में सिर पर गमछा बांधे वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए नवाजुद्दीन ने लिखा है, जन फॉर द डे यानी आज का काम पूरा हुआ.
ईद से पहले घर लौटे थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने की वजह से लॉकडाउन के दौरान ईद से पहले नवाजुद्दीन मुंबई से बुढ़ाना स्थित अपने पैतृक आवास आ गए थे, तब से वे यहीं रह रहे हैं. मुंबई से घर आने के लिए उन्होंने अपनी मां के बीमार होने का हवाला दिया था. इस दौरान उनकी फिल्म धूमकेतु भी 22 मई को जी-5 पर रिलीज हुई, जिसमें उनके काम की बहुत तारीफ हो रही है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान अपने घर पर ही अपना जन्मदिन घरवालों के साथ बहुत सादगी से मनाया था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ भी इन दिनों काफी चर्चा में है. उनकी पत्नी का विवाद भी इस दौरान सुर्खियों में रहा. इन सब विवादों से बचते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी बनाए रखी है.
गांव में खेती कर रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप में सूर्य अस्त होता दिखा रहा है. ऐसा लग रहा है कि सारा दिन खेतों में पसीना बहाने के बाद नवाजुद्दीन खेत में लगे ट्यूबवेल पर पसीना बहा रहे हैं. इसके बाद में फावड़ा उठा कर कंधे पर रखकर रवाना होते हैं. उन्होंने सोमवार को ट्विटर पर ट्वीट कर बताया था कि फुर्सत के समय वे अपनी माटी की गंध लेने का आनंद भी लेते हैं.
पढ़ें: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी को परिवार सहित किया गया होम क्वारंटाइन
कई शर्तों के साथ हो रही फिल्मों की शूटिंग
बता दें, कोरोना वायरस की वजह से अभी फिल्मों की शूटिंग बंद है. महाराष्ट्र सरकार ने शर्तों के साथ शूटिंग करने की अनुमति दे दी है, लेकिन इस माहौल में कलाकार, निर्देशक और प्रोड्यूसर किसी भी तरह का रिस्क लेने से बच रहे हैं. ऐसे में अभिनेता और अभिनेत्री अपने घरों पर हैं.