ETV Bharat / state

चंदौली: एक बार फिर रेल हादसा टला, ओवरलोडिंग से पुल अप नहीं हो सकी ट्रेन - ओवरलोडिंग से पुल अप नहीं हो सकी ट्रेन

उत्तर प्रदेश के चंदौली में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन पर जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में ओवरलोडिंग होने की वजह से ट्रेन पुल अप नहीं हो सकी.

एक बार फिर टला रेल हादसा.
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 11:53 PM IST

चंदौली: एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई और बड़े हादसे की शिकार होने से जोधपुर हावड़ा ट्रेन बाल बाल बच गई. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल प्रशासन को उस वक्त असहज होना पड़ा. जब जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में ओवरलोडिंग होने की वजह से पुल अप नहीं हो सकी. बाद में पार्सल स्टाफ की मदद से पार्सल उतारा गया. उसके बाद जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. गनीमत रही समय रहते मामला सामने आ गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

एक बार फिर टला रेल हादसा.
जोधपुर से लोड किया गया माल
इस ट्रेन में पार्सल जोधपुर से लोड किया गया था, जो जोधपुर की प्राइवेट एजेंसी को दी जानी थी. उस एजेंसी ने लाभ के चक्कर में मानक के विपरीत क्षमता से कहीं अधिक माल लोड कर दिया. इससे पार्सल बोगी की स्प्रिंग पूरी तरह बैठ गई थी, लेकिन किसी तरह उसे यहां तक लाया गया. इंजन बदलने के दौरान इसका खुलासा हो सका.
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर में बोले मनोज सिन्हा, गांधी के रास्ते पर चलना झूठ बोलने के समान

जोधपुर एक्सप्रेस में में पार्सल लोड किया गया था, जो कि क्षमता से कहीं ज्यादा था. इसकी वजह से ट्रेन पुल अप नहीं कर सकी. बाद में पार्सल उतारकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. पार्सल ओवरलोडिंग को लेकर जोधपुर रेलवे को अवगत करा दिया गया है. एजेंसी के खिलाफ रेल भाड़े का 6 गुना पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी.
-हिमांशु शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर

चंदौली: एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई और बड़े हादसे की शिकार होने से जोधपुर हावड़ा ट्रेन बाल बाल बच गई. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रेल प्रशासन को उस वक्त असहज होना पड़ा. जब जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में ओवरलोडिंग होने की वजह से पुल अप नहीं हो सकी. बाद में पार्सल स्टाफ की मदद से पार्सल उतारा गया. उसके बाद जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. गनीमत रही समय रहते मामला सामने आ गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

एक बार फिर टला रेल हादसा.
जोधपुर से लोड किया गया माल
इस ट्रेन में पार्सल जोधपुर से लोड किया गया था, जो जोधपुर की प्राइवेट एजेंसी को दी जानी थी. उस एजेंसी ने लाभ के चक्कर में मानक के विपरीत क्षमता से कहीं अधिक माल लोड कर दिया. इससे पार्सल बोगी की स्प्रिंग पूरी तरह बैठ गई थी, लेकिन किसी तरह उसे यहां तक लाया गया. इंजन बदलने के दौरान इसका खुलासा हो सका.
इसे भी पढ़ें:- गाजीपुर में बोले मनोज सिन्हा, गांधी के रास्ते पर चलना झूठ बोलने के समान

जोधपुर एक्सप्रेस में में पार्सल लोड किया गया था, जो कि क्षमता से कहीं ज्यादा था. इसकी वजह से ट्रेन पुल अप नहीं कर सकी. बाद में पार्सल उतारकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. पार्सल ओवरलोडिंग को लेकर जोधपुर रेलवे को अवगत करा दिया गया है. एजेंसी के खिलाफ रेल भाड़े का 6 गुना पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी.
-हिमांशु शुक्ला, स्टेशन डायरेक्टर

Intro:चंदौली - एक बार फिर रेलवे की बड़ी लापरवाही आई सामने और बड़े हादसे की शिकार होने से बाल बाल बची जोधपुर हावड़ा ट्रेन. दीनदयाल उपाध्याय जंक्सन पर रेल प्रशासन को उस वक्त असहज होना पड़ा. जब जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में ओवरलोडिंग होने की वजह से पुल अप नहीं हो सकी. बाद में पार्सल स्टाफ की मदद से पार्सल उतारा गया. तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन रवाना हो सकी. गनीमत रही समय रहते मामला सामने आ गया. नहीं तो किसी बड़ा हादसा हो सकता था.

Body:दरअसल डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्सन पहुँची. तो यहां डीजल इंजन से इलेक्ट्रिक इंजन में बदला जाना था. लेकिन ट्रेन के पार्सल बोगी की ओवरलोडिंग के चलते कपलिंग ही कनेक्ट नहीं हो सकी. पार्सल बोगी पूरी तरह बैठ गई. जिससे इंजन कनेक्ट नहीं हो सका है. जिससे ट्रेन आगे रवाना नहीं हो सकी. जिससे यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुँची पार्सल टीम की मदद से स्टेशन डायरेक्टर ने पार्सल बोगी भारी मात्रा में सामान उतारा. जिसके बाद इंजन को बोगी से जोड़ा जा सका और गाड़ी आगे को रवाना हुई. इस दौरान पहले से ही लेट चल रही ट्रेन के यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी.

बाइट - सुनील( यात्री)

बता दें कि इस ट्रेन में पार्सल जोधपुर से लोड किया गया था. जो कि जोधपुर की प्राइवेट एजेंसी को दी गई. उस एजेंसी ने लाभ के चक्कर में मानक के विपरीत क्षमता से कहीं अधिक माल लोड कर दिया. जिससे स्प्रिंग पार्सल बोगी की स्प्रिंग पूरी तरह बैठ गई थी. लेकिन किसी तरह उसे यहां तक लाया गया.लेकिन इंजन बदलने के दौरान यह इसका खुलासा हो सका. इस बाबत स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शुक्ला का कहना है की जोधपुर एक्सप्रेस में में पार्सल लोड किया गया था. जो कि क्षमता से कहीं था. जिसकी वजह से ट्रेन उसे पुल अप नहीं कर सकी. बाद में पार्सल उतारकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. पार्सल ओवरलोडिंग को लेकर जोधपुर रेलवे को अवगत करा दिया और एजेंसी के खिलाफ रेल भाड़े का 6 गुना पेनाल्टी की कार्रवाई की जाएगी.

बाइट - हिमांशु शुक्ला (स्टेशन डायरेक्टर)

गौरतलब है कि अलसुबह दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर पटरी टूट गई और उस पटरी से श्रमजीवी एक्सप्रेस की कई बोगी भी गुजर गई थी. जिसे ठीककर आगे रवाना किया गया.

एफवीओ - बहरहाल रेलवे के आलाधिकारी अब उस पार्सल एजेंसी के खिलाफ़ कार्रवाई की बात कर रहे है. लेकिन बड़ा सवाल है ये जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी रेलवे की स्थिति सुधारने को लेकर प्राइवेटाइजेशन की शुरुआत की है. ऐसे में अब ये एजेंसियां अपने निजी हित के लिए यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा से खिलवाड़ कर रहे है.Conclusion:Kamalesh giri
Chandauli
9452845730

Note - feed send by wrap
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.