ETV Bharat / state

पुलिस से भिड़ा सपा प्रत्याशी, कहा-चार दिन बचे हैं जो करना है कर लो फिर सरकार हमारी होगी - SP candidates threatening police

सैयदराजा पुलिस ने रविवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू को उस वक्त रोक लिया जब वह अपने वाहन से क्षेत्र के लिए निकले थे.

etv bharat
सरकार बनी नहीं पुलिस को सपा नेता दे रहे भौकाल
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:20 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 10:48 PM IST

चंदौली. सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आने हैं लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से भिड़ना और आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. राज्य में अगली सरकार किसकी होगी, अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से चार दिन बाद उनका टाइम आने की बात कहनी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के एक नेता ने पुलिस से कहा कि चार दिन में जो करना है, कर लो. उसके बाद हमारी सरकार होगी और हम 'मजबूत' होंगे.

सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू

गौरतलब है कि इससे पहले सुभासपा के उम्मीदवार मुख्तार अंसारी के बेटे का एक भाषण वायरल हुआ था. इसमें वे यह कहते सुने गए थे कि उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कह दिया है कि सरकार बनने के बाद 6 महीने तक किसी अधिकारी का ट्रांसफर-पोस्टिंग न हो, पहले इन अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा.

क्या है मामला

सैयदराजा पुलिस ने रविवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू को उस वक्त रोक लिया, जब वह अपने वाहन से क्षेत्र के लिए निकले थे. थाना प्रभारी का तर्क था कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. ऐसे में प्रचार नहीं कर सकते. वहीं, मनोज ने आरोप लगाया की पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है. खुद पैसा बांट रही है. इस पर इंस्पेक्टर ने भी चुप्पी साध ली. हालांकि मामला बढ़ता देख बाद में पुलिस ने सपा प्रत्याशी को छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ेंः BJP पर भड़के सपा नेता ओमप्रकाश सिंह, बोले- PM मोदी करा लें अपनी डिग्री की जांच

बकौल सपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू, वह अपने समधी के घर जाने के लिए सैयदराजा आवास से निकले थे. तभी कुछ दूरी पर लोहिया नगर वार्ड के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया. सैयदराजा थाना प्रभारी ने मनोज सिंह डब्लू को आचार संहिता उल्लंघन का हवाला दिया. इस पर मनोज सिंह डब्लू आक्रोशित हो उठे. उन्होंने कहा कि सिधना में दारू-मुर्गा पकड़े जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस स्थानीय विधायक के दबाव में काम कर रही है. सैयदराजा इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह से बहस के दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस के लोग खुद पैसा बांटने में जुटे हैं.

उन्होंने कहा कि यह सरासर सैयदराजा पुलिस की गुंडई है. उनका आरोप था कि एक विधायक पांच वाहनों से घूम रहा है जिसे पुलिस रोक नहीं रही है. वहीं, वह एकल वाहन से अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं तो उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस उन्हें कानून का पाठ पढ़ा रही है. अंत में मामला तूल पकड़ा देख पुलिस बैकफुट पर हो गई और मनोज सिंह डब्लू को जाने दिया.

जाते-जाते मनोज सिंह डब्लू ने चेताया कि वह रात को फिर निकलेंगे. एक-एक गांव व बूथ को चेक करेंगे. यदि कहीं दारु-मुर्गा की पार्टी होती मिली तो निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ कानून हाथ में भी लेने से नहीं चूकेंगे. इसके लिए भले ही पुलिस उन पर मुकदमा कायम कर दे. यहीं नहीं अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को एक खरोच नहीं आने दी जाएगी. कार्यकर्ताओं के एक-एक जख्म का बदला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सैयदराजा विधानसभा सीट पर दो दिग्गजों की सीधी लड़ाई से चुनाव रोमांचक हो गया है. एक दूसरे को शह मात देने का खेल चल रहा है. चुनाव जीतने के लिए सभी साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. 10 मार्च को नतीजे आने हैं लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से भिड़ना और आरोप प्रत्यारोप लगाना शुरू कर दिया है. राज्य में अगली सरकार किसकी होगी, अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी के नेताओं ने पुलिस से चार दिन बाद उनका टाइम आने की बात कहनी शुरू कर दी है. समाजवादी पार्टी के एक नेता ने पुलिस से कहा कि चार दिन में जो करना है, कर लो. उसके बाद हमारी सरकार होगी और हम 'मजबूत' होंगे.

सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू

गौरतलब है कि इससे पहले सुभासपा के उम्मीदवार मुख्तार अंसारी के बेटे का एक भाषण वायरल हुआ था. इसमें वे यह कहते सुने गए थे कि उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से कह दिया है कि सरकार बनने के बाद 6 महीने तक किसी अधिकारी का ट्रांसफर-पोस्टिंग न हो, पहले इन अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा.

क्या है मामला

सैयदराजा पुलिस ने रविवार को पूर्व विधायक और सपा प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू को उस वक्त रोक लिया, जब वह अपने वाहन से क्षेत्र के लिए निकले थे. थाना प्रभारी का तर्क था कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव प्रचार बंद हो चुका है. ऐसे में प्रचार नहीं कर सकते. वहीं, मनोज ने आरोप लगाया की पुलिस सत्ता पक्ष के इशारे पर काम कर रही है. खुद पैसा बांट रही है. इस पर इंस्पेक्टर ने भी चुप्पी साध ली. हालांकि मामला बढ़ता देख बाद में पुलिस ने सपा प्रत्याशी को छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ेंः BJP पर भड़के सपा नेता ओमप्रकाश सिंह, बोले- PM मोदी करा लें अपनी डिग्री की जांच

बकौल सपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू, वह अपने समधी के घर जाने के लिए सैयदराजा आवास से निकले थे. तभी कुछ दूरी पर लोहिया नगर वार्ड के पास पुलिस ने उन्हें घेर लिया. सैयदराजा थाना प्रभारी ने मनोज सिंह डब्लू को आचार संहिता उल्लंघन का हवाला दिया. इस पर मनोज सिंह डब्लू आक्रोशित हो उठे. उन्होंने कहा कि सिधना में दारू-मुर्गा पकड़े जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस स्थानीय विधायक के दबाव में काम कर रही है. सैयदराजा इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह से बहस के दौरान उन्होंने बड़ा आरोप लगते हुए कहा कि पुलिस के लोग खुद पैसा बांटने में जुटे हैं.

उन्होंने कहा कि यह सरासर सैयदराजा पुलिस की गुंडई है. उनका आरोप था कि एक विधायक पांच वाहनों से घूम रहा है जिसे पुलिस रोक नहीं रही है. वहीं, वह एकल वाहन से अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे हैं तो उन्हें रोका जा रहा है. पुलिस उन्हें कानून का पाठ पढ़ा रही है. अंत में मामला तूल पकड़ा देख पुलिस बैकफुट पर हो गई और मनोज सिंह डब्लू को जाने दिया.

जाते-जाते मनोज सिंह डब्लू ने चेताया कि वह रात को फिर निकलेंगे. एक-एक गांव व बूथ को चेक करेंगे. यदि कहीं दारु-मुर्गा की पार्टी होती मिली तो निर्वाचन की शुचिता को बनाए रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर लोकतंत्र विरोधी ताकतों के खिलाफ कानून हाथ में भी लेने से नहीं चूकेंगे. इसके लिए भले ही पुलिस उन पर मुकदमा कायम कर दे. यहीं नहीं अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि किसी भी कार्यकर्ता को एक खरोच नहीं आने दी जाएगी. कार्यकर्ताओं के एक-एक जख्म का बदला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि सैयदराजा विधानसभा सीट पर दो दिग्गजों की सीधी लड़ाई से चुनाव रोमांचक हो गया है. एक दूसरे को शह मात देने का खेल चल रहा है. चुनाव जीतने के लिए सभी साम-दाम-दंड-भेद का प्रयोग किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 6, 2022, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.