चंदौलीः जिले के नौगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायणपुर में शिक्षक और शिक्षामित्र बच्चों के सामने ही आपस में भिड़ गए. एक दूसरे पर लात घूंसों के साथ ही गाली-गलौच भी देखने को मिली. हद तो तब हो गई जब मौके पर मौजूद तीसरा अध्यापक बीच-बचाव करने की बजाये मारपीट की वीडियो बनाने लगा. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद यह मामला थाने पहुंचा और पुलिस कार्रवाई के डर से दोनों शिक्षकों ने समझौता भी कर लिया. वहीं. बीएसए मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
दरअसल मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय सत्यनारायणपुर में सहायक अध्यापक विद्यालय देर से पहुंचे. इस पर शिक्षामित्र ने उन्हें टोक दिया. इसी बात पर पहले दोनों में गाली-गलौच हुई, फिर मारपीट शुरू हो गई. इसमें प्रभारी हेडमास्टर की नाक से ब्लीडिंग होने लगी. लोगों की मदद से उन्हें नौगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.
हालांकि इस पूरे घटना के दौरान विद्यालय के एक शिक्षक वीडियोग्राफर की तरह पूरी घटना को रिकॉर्ड करते रहे. वहीं, मौके पर बच्चे और अन्य अध्यापक इस लड़ाई का तमाशा देखते रहे. इसके बाद मामला चकरघट्टा थाने पहुंच गया. पुलिस ने कानून व्यवस्था का डर दिखाया, तो दोनों शिक्षकों ने लिखा-पढ़ी कर मामला सुलह कर ली. वहीं, पुलिस ने दोनों को शांति भंग की आशंका में पाबंद कर दिया. मामले पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि स्कूल परिसर में मारपीट की घटना शर्मनाक है. दोनों शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Jaunpur Crime News : संदिग्ध परिस्थितियों में सगे भाई-बहन ने दी जान, यह थी वजह