चंदौली: रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगाडी बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचे जहां उन्होंने रेलवे की कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया. रेल राज्यमंत्री ने स्टेशन परिसर का इंस्पेक्शन और समीक्षा बैठक की. वहीं पत्रकारों से बात करते हुए रेल राज्यमंत्री से जब दिग्विजय सिंह के भगवा को लेकर की गई टिप्पड़ी पर सवाल किया गया तो वे इसको सलीके से टाल गए.
इसे भी पढ़ें-3 साल से ICU तैयार पर मयस्सर नहीं इलाज, जिम्मेदार कौन
रेल राज्य मंत्री की प्रमुख बातें
- कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए नरेंद्र मोदी को जन्म लेना पड़ा.
- कन्याकुमारी से कश्मीर तक हमारा देश एक है कश्मीर को भी मोदी साथ ले आये हैं.
- दीनदयाल उपाध्याय का एक राष्ट्र एक ध्वज का सपना पूरा हुआ.
- पीओके हमारा ही हिस्सा है जल्द ही वहां भी हमारा शासन लागू हो जाएगा.
- जनरल करियप्पा के समय ही कश्मीर को वापस ले लिया गया होता.
- दिग्विजय सिंह के भगवाधारी को लेकर की गई टिप्पणी पर रेल राज्यमंत्री ने कहा हम दीनदयाल उपाध्याय और काशी विश्वनाथ के धरती पर हैं ऐसे लोगों के बारे में बात करना गलत होगा.