चंदौली: दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के मशहूर स्टेशनों में शुमार पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को इंटरनेशनल टूरिज्म फ्रेंडली के तौर पर विकसित किया जा रहा है. इसके मद्देनजर बाबा विश्वानाथ दरबार के साथ-साथ बोधगया और सारनाथ में भी पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली रेलगाड़ियों के समय-सारणी का डिस्प्ले बोर्ड बकायदा लगाया जायेगा.
हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम एलसी त्रिवेदी की माने इंटरनेशनल पर्यटकों की सहूलियत के लिहाज से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को इसके अनुकूल बनाया जायेगा. इसके तहत स्टेशन परिसर में ही पर्यटकों के लिए वीआईपी लाउंज के साथ ही साथ डोरमेट्री को पूर्णतया वातानुकुलित बनाया जायेगा ताकि देसी विदेशी पर्यटकों को ठहरने में किसी तरह की असुविधा ना हो.
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर नॉर्थ ईस्ट और साउथ समेत देश के सभी इलाकों को जोड़ने वाली रेलगाड़ियां उपलब्ध है. इसे देखते हुए जंक्शन को इंटरनेशनल टूरिज्म फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया जा रहा है. काशी प्रवास के दौरान पर्यटक यहां से ट्रेन पकड़ते हैं गाड़ियों की टाइमिंग को लेकर उन्हें किसी तरह का कन्फ्यूजन ना हो इसके लिये बाबा विश्वनाथ के दरबार के साथ ही सारनाथ में भी रेलवे समय सारणी का डिस्प्ले बोर्ड लगाया जा जायेगा.
रेलवे के अधिकारी इस पहल को इंडियन रेलवे और पर्यटन के लिए मील का पत्थर बता रहे है. अब देखना होगा कि यह सुविधा जमीन पर कब अमल पाती है.