ETV Bharat / state

पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़

यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन जागा है और प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार जहरीली शराब के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में चंदौली पुलिस ने भी आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.

अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 1:59 PM IST

चन्दौली: यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन जागा है और प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार जहरीली शराब के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में चंदौली पुलिस ने भी आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब की खाली शीशियां, ढक्कन सहित बारकोड भी बरामद किया गया. हालांकि मौके से बनाने वाले मौके से फरार हो गए.

शीशी, ढक्कन व बार कोड बरामद

दरअसल उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप का माहौल है, और प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. प्रदेश में हो रही लगातार छापेमारी को देखते हुए चंदौली आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर धानापुर थाना क्षेत्र के बासगांव में एक अवैध संचालित हो रही फैक्ट्री में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में शराब की शीशियां, ढक्कन, बारकोड और केमिकल बरामद किए गए. इस दौरान जहरीली शराब बनाने वाले सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे.

पुलिस और आबकारी विभाग सवालों के घेरे में

आरोप है कि यहां जहरीली शराब की फैक्ट्री सालों से संचालित की जा रही थी. इसके बाद भी आबकारी विभाग ने इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के आंकड़े बढ़े हैं, और प्रदेश भर में ऐसे खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में चंदौली आबकारी विभाग ने भी छापेमारी की और एक अवैध जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री के ऊपर कार्रवाई की. मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा करके जांच की बात की जा रही है. होली के समय अचानक आबकारी विभाग की कार्यवाही से वह स्वयं भी सवालों के घेरे में है.

चन्दौली: यूपी में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन जागा है और प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार जहरीली शराब के खिलाफ छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है. उसी क्रम में चंदौली पुलिस ने भी आबकारी विभाग के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की और एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में भारी मात्रा में शराब की खाली शीशियां, ढक्कन सहित बारकोड भी बरामद किया गया. हालांकि मौके से बनाने वाले मौके से फरार हो गए.

शीशी, ढक्कन व बार कोड बरामद

दरअसल उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप का माहौल है, और प्रदेश के तमाम जिलों में लगातार जहरीली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. प्रदेश में हो रही लगातार छापेमारी को देखते हुए चंदौली आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर धानापुर थाना क्षेत्र के बासगांव में एक अवैध संचालित हो रही फैक्ट्री में छापेमारी की, जहां से भारी मात्रा में शराब की शीशियां, ढक्कन, बारकोड और केमिकल बरामद किए गए. इस दौरान जहरीली शराब बनाने वाले सभी लोग वहां से फरार हो चुके थे.

पुलिस और आबकारी विभाग सवालों के घेरे में

आरोप है कि यहां जहरीली शराब की फैक्ट्री सालों से संचालित की जा रही थी. इसके बाद भी आबकारी विभाग ने इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की. प्रदेश में जहरीली शराब से मौतों के आंकड़े बढ़े हैं, और प्रदेश भर में ऐसे खिलाफ अभियान चलाकर छापेमारी की जा रही है. उसी क्रम में चंदौली आबकारी विभाग ने भी छापेमारी की और एक अवैध जहरीली शराब बनाने वाली फैक्ट्री के ऊपर कार्रवाई की. मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा करके जांच की बात की जा रही है. होली के समय अचानक आबकारी विभाग की कार्यवाही से वह स्वयं भी सवालों के घेरे में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.