ETV Bharat / state

संडे लॉकडाउन का असर: डीडीयू जक्शन पर बाहर से आये यात्री परेशान, नहीं मिली सवारी

चंदौली में रविवार को लॉकडाउन का खासा असर डीडीयू जंक्शन से बाहर निकल रहे यात्रियों पर दिखी. अपने गंतव्य तक जाने के लिए यात्री परेशान रहे, क्योंकि प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. इससे कुछ ऑटो चालक यात्रियों से मनमर्जी किराया वसूलते नजर आये.

लॉकडाउन का असर
लॉकडाउन का असर
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:56 AM IST

Updated : May 19, 2021, 7:14 PM IST

चंदौली : जनपद में रविवार को लॉकडाउन के मद्देनजर सुबह से ही सारी दुकानें बंद दिखी. पुलिस की गाड़ी सड़क पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर जाने की सलाह देती नजर आई. वहीं, इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर डीडीयू जंक्शन पर बाहर से आये यात्रियों पर पड़ी. स्टेशन के बाहर तो निकले पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा था, जिससे यात्रियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखी.

दरअसल, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद में साप्ताहिक बंदी रविवार को किया गया. कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रशासन द्वारा पूर्णतः लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. इस दौरान रेलवे सेवा बंद नहीं किया गया. रविवार को यात्री जब डीडीयू जंक्शन के बाहर निकले तो उनके सामने अपने गंतव्य तक जाने के लिए साधन नहीं मिलने की समस्या उत्पन्न हो गई.

इसे भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें

परेशान यात्रियों के मुतबिक, प्रशासन ने इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालक प्रति यात्री के हिसाब से सैंकड़ों रुपये की डिमांड कर रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि ऑटो चालकों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से किराया ज्यादा है.

चंदौली : जनपद में रविवार को लॉकडाउन के मद्देनजर सुबह से ही सारी दुकानें बंद दिखी. पुलिस की गाड़ी सड़क पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को घर जाने की सलाह देती नजर आई. वहीं, इस लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर डीडीयू जंक्शन पर बाहर से आये यात्रियों पर पड़ी. स्टेशन के बाहर तो निकले पर यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल पा रहा था, जिससे यात्रियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखी.

दरअसल, तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जनपद में साप्ताहिक बंदी रविवार को किया गया. कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रशासन द्वारा पूर्णतः लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. इस दौरान रेलवे सेवा बंद नहीं किया गया. रविवार को यात्री जब डीडीयू जंक्शन के बाहर निकले तो उनके सामने अपने गंतव्य तक जाने के लिए साधन नहीं मिलने की समस्या उत्पन्न हो गई.

इसे भी पढ़ें- पिछले 24 घंटे में 2.61 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित, 1,501 मौतें

परेशान यात्रियों के मुतबिक, प्रशासन ने इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो चालक प्रति यात्री के हिसाब से सैंकड़ों रुपये की डिमांड कर रहे हैं. यात्रियों ने बताया कि ऑटो चालकों का कहना था कि लॉकडाउन की वजह से किराया ज्यादा है.

Last Updated : May 19, 2021, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.