चन्दौलीः टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज को रवाना किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को वर्चुअली संबोधित भी किया. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाई. वाराणसी के रविवास घाट से होते हुए गंगा विलास क्रुज चंदौली की सीमा पर पहुंची. यहां करीब 80 किमी. गंगा नदी की सीमा चंदौली में है. गंगा विलास क्रूज की सुरक्षा के लिए जल पुलिस के साथ पीएसी के स्टीमर भी गंगा में लगाए गए है. सुरक्षा के मद्देनजर गंगा की सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले चौकी और थाने भी एलर्ट मोड़ पर है.
-
PM Shri @narendramodi flags off MV Ganga Vilas cruise and inaugurates Tent City in Varanasi. #LongestRiverCruise https://t.co/D7wsfo3cAz
— BJP (@BJP4India) January 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM Shri @narendramodi flags off MV Ganga Vilas cruise and inaugurates Tent City in Varanasi. #LongestRiverCruise https://t.co/D7wsfo3cAz
— BJP (@BJP4India) January 13, 2023PM Shri @narendramodi flags off MV Ganga Vilas cruise and inaugurates Tent City in Varanasi. #LongestRiverCruise https://t.co/D7wsfo3cAz
— BJP (@BJP4India) January 13, 2023
वहीं, गंगा विलास क्रूज की सिक्योरिटी में तैनात डीएसपी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि गंगा विलास क्रूज चंदौली जनपद की 80 किमी की सीमा पार करेगी. 3 बोट पर 10 कांस्टेबल लगाए गए हैं. जो चंदौली जनपद के आखिरी छोर तक जायेंगे और गाजीपुर की सीमा में प्रवेश करने के बाद वापस लौट जाएंगे.
गौरतलब है कि गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से अपनी यात्रा शुरू करके 51 दिनों में लगभग 3,200 किलोमीटर की यात्रा तय करके बिहार झारखंड बंगाल और बांग्लादेश के ढाका के रास्ते डिब्रूगढ़ पहुंचेगी. इस दौरान यह क्रूज 27 कनेक्टिंग नदियों की यात्रा करेगी. इस क्रूज पर 33 विदेशी सैलानी सवार है. जो यात्रा के दौरान देश के विभिन्न धर्मिक व सांस्कृतिक स्थलों से रूबरू होंगे. जो भारत की विरासत और आधुनिकता के अद्भुत संगम को समझेंगे.
ये भी पढ़ेंः PM Modi in Varanasi : गंगा विलास क्रूज को दिखायी हरी झंडी, टेंट सिटी का उद्घाटन