चंदौली: उत्तर प्रदेश में 2017 विधानसभा चुनाव के बाद सूबे में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला. गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर आदित्यनाथ योगी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया. योगी सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. इन तीन सालों में सरकार की उपलब्धियों, चुनौतियों और आगामी दो साल के विजन पर ईटीवी भारत ने ऊर्जा राज्य मंत्री से खास बातचीत की.
योगी सरकार में ऐतिहासिक काम
ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल ने कहा कि तीन साल में उत्तर प्रदेश की सरकार ने वह किया है, जो 15 सालों में पूर्ववर्ती सरकार ने किया. हमारी सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई के क्षेत्र में अद्वितीय काम किया है. पूर्ववर्ती सरकारों में गांवों में शाम को बिजली नहीं मिलती थी. रात में किसान सोता था तो बिजली आती थी, लेकिन आज गांव में 18 घण्टे, नगरों में 20 घंटे और शहरों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. पूर्ववर्ती सरकारों में कभी एक हफ्ता रात, कभी एक हफ्ता दिन की बिजली गांव में मिलती थी.
योगी सरकार में किए गए कई विकास कार्य
योगी सरकार में उत्तर प्रदेश में सड़कों का निर्माण बहुत तेजी से हो रहा है, लेकिन पूर्ववर्ती सरकारों में हुए भ्रष्टाचार की वजह से काम दिख नहीं रहा है. केवल चंदौली में ही 27 सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से रोड़ का निर्माण हुआ है. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर प्रतिबद्ध है. पिछली सरकारों में नहरों की सफाई सिर्फ कागजों पर होती थी, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश के सभी नहरों की सफाई की है.
हमारी सरकार गांव को विकास का मॉडल बनाना चाहती है. उसी तर्ज पर काम भी हो रहा है. सरकार की विकास योजनाओं का एक बड़ा हिस्सा गांव में इंवेस्ट किया जा रहा है. पहले विपक्ष नारा लगाता था कि जो पानी, बिजली दे न सके वह सरकार निकम्मी है, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है. सूबे की योगी सरकार ने तीन सालों में ऐतिहासिक काम किया है, जिससे विपक्ष के पास से मुद्दे खत्म हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: जानिए कोरोना वायरस के बारे में क्या कहते हैं सितारे, कब मिलेगी इससे देश को मुक्ति
कानून व्यवस्था पर बोलते हुए रमाशंकर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. योगी सरकार में किसी अपराधी में हिम्मत नहीं है कि किसी विधायक, व्यापारी और पत्रकार किसी को फोन करके धमकाकर रंगदारी मांगे. योगी आदित्यनाथ की सरकार में कानून का राज है और कानून का ही राज रहेगा. उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में पूर्ववर्ती सरकारों में मंत्री और उनके नेताओं ने जो आगजनी और हिंसा की थी. सरकार ने 24 घंटे के अंदर ही उनकी बोलती बंद कर दी.
आगामी दो साल में सरकार का विजन स्पष्ट है. सड़क, बिजली, पानी समेत विकास के तमाम मुद्दों पर पारदर्शी तरीके से कदम बढ़ा रहे हैं. सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की ओर अग्रसर हैं.
-रमाशंकर पटेल, ऊर्जा राज्य मंत्री