चंदौली: शहाबगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां अनियंत्रित ट्रक पलटने से नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण चक्काजाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. घटना की सूचना पाकर एसडीएम चकिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को सरकारी मदद का आश्वासन देकर मामला शान्त कराया.
जानें पूरा मामला
- मामला शहाबगंज थाना क्षेत्र के तियरा गांव का है.
- यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.
- हादसे में ट्रक के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई.
- घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया.
- घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंचे.
- उन्होंने परिजनों को सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.