ETV Bharat / state

चंदौली: शराब माफिया राजू सिंह की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क - चंदौली की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में राजस्व विभाग और पुलिस ने शराब माफिया राजू सिंह की करीब चार करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तमाम चल-अचल संपत्ति पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी गई है.

शराब माफिया राजू सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क.
शराब माफिया राजू सिंह की करोड़ों की संपत्ति कुर्क.
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 10:31 PM IST

चंदौली: जिले में मंगलवार को राजस्व विभाग और पुलिस ने शराब माफिया राजू सिंह की करीब चार करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. लॉकडाउन से एक दिन पहले सैयदराजा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध कार्य में लिप्त होने और चोरी की दो कार शराब गोदाम से बरामद की थी. इसके बाद से भी पुलिस अपराधी की जांच कर रही है. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने धारा 14 (1) के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तमाम चल-अचल संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया. इसमें एचडीएफसी बैंक में जमा एफडी, बुलेट और जमीन शामिल है.

प्रदेश सरकार की ओर से लगातार हर जिले में अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में चंदौली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब चार करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया. इसमें राजू सिंह की कृषि योग्य भूमि के साथ ही एक व्यवसायिक भूमि, व्यापारिक बिल्डिंग और बैंक खातों को भी सीज कर दिया.

पुलिस के अनुसार चंदौली के वार्ड-15 जयप्रकाश नगर निवासी राजू सिंह पिछले कई सालों से बिहार में शराब की तस्करी में शामिल रहा है. पिछले साल राजू सिंह ने अपने एक पार्टनर के साथ मिलकर चंदौली में शराब की होलसेल डीलरशिप ले ली और जिले में शराब की दुकानों पर सप्लाई करने लगा. डीलरशिप के टारगेट को पूरा करने के लिए जिले में सप्लाई से बची हुई शराब को वह तस्करी के माध्यम से बिहार में सप्लाई करता था.

बिहार में शराबबंदी लागू है. इसलिए वह महंगे दामों में बिहार में शराब की सप्लाई करता था और कई गुना मुनाफा कमाता था. इस साल के शुरुआती महीने में जिले की सैयदराजा शराब माफिया को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा कायम किया था. सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शराब माफिया की तीन करोड़ 84 लाख 99 हजार 355 रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया गया है.

चंदौली: जिले में मंगलवार को राजस्व विभाग और पुलिस ने शराब माफिया राजू सिंह की करीब चार करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क कर दिया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. लॉकडाउन से एक दिन पहले सैयदराजा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध कार्य में लिप्त होने और चोरी की दो कार शराब गोदाम से बरामद की थी. इसके बाद से भी पुलिस अपराधी की जांच कर रही है. पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने धारा 14 (1) के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तमाम चल-अचल संपत्तियों पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया. इसमें एचडीएफसी बैंक में जमा एफडी, बुलेट और जमीन शामिल है.

प्रदेश सरकार की ओर से लगातार हर जिले में अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में चंदौली पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब चार करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति को कुर्क कर दिया. इसमें राजू सिंह की कृषि योग्य भूमि के साथ ही एक व्यवसायिक भूमि, व्यापारिक बिल्डिंग और बैंक खातों को भी सीज कर दिया.

पुलिस के अनुसार चंदौली के वार्ड-15 जयप्रकाश नगर निवासी राजू सिंह पिछले कई सालों से बिहार में शराब की तस्करी में शामिल रहा है. पिछले साल राजू सिंह ने अपने एक पार्टनर के साथ मिलकर चंदौली में शराब की होलसेल डीलरशिप ले ली और जिले में शराब की दुकानों पर सप्लाई करने लगा. डीलरशिप के टारगेट को पूरा करने के लिए जिले में सप्लाई से बची हुई शराब को वह तस्करी के माध्यम से बिहार में सप्लाई करता था.

बिहार में शराबबंदी लागू है. इसलिए वह महंगे दामों में बिहार में शराब की सप्लाई करता था और कई गुना मुनाफा कमाता था. इस साल के शुरुआती महीने में जिले की सैयदराजा शराब माफिया को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उस पर गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा कायम किया था. सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए शराब माफिया की तीन करोड़ 84 लाख 99 हजार 355 रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.