चन्दौली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर रेलवे ने भी अलर्ट जारी कर दिया है. पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय रेल मंडल ने आरपीएफ के जवानों की सभी छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं. वहीं इसके साथ ही मुगलसराय डिविजन के अंतर्गत आने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, और डेहरी ऑन सोन सहित तमाम रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार चेकिंग अभियान चला रहे हैं.
देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बवाल लगातार जारी है. इसके मद्देनजर मुगलसराय रेल मंडल ने हाई अलर्ट घोषित किया है और इसको देखते हुए आरपीएफ के सभी जवानों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई है. साथ ही अलर्ट के मद्देनजर सभी जवानों को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने छोटी से छोटी घटना की जानकारी देने के लिए जवानों को निर्देश दिया है.
पढ़ें: अलर्ट के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान
हमारे यहां अभी स्थिति सामान्य है, लेकिन फोर्स पूरी निगरानी कर रही है. लोकल पुलिस और जीआरपी के साथ हम सामंजस्य बनाकर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी जवानों की छट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
आशीष मिश्रा, वरीय मंडल, सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ