ETV Bharat / state

घर में सो रहे परिवार पर धारदार हथियार से हमला, चार लोग घायल

मुगलसराय में जमीनी विवाद को लेकर घर में सो रहे एक परिवार पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान चार लोग घायल हो गए. घायलों में दो युवती, एक किशोर और उसकी मां शामिल है. इनमें दो की हालत गंभीर है. सभी को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
घर में सो रहे परिवार पर धारदार हथियार से हमला, चार लोग घायल
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 8:34 PM IST

चंदौली. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर में एक घर में सो रही महिला व किशोर समेत दो लड़कियों पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में गृह स्वामी रेखा (35) समेत उनकी पुत्री अर्चना (19), वंदना (17) और पुत्र विकास (15) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी चारों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में घुसे लोगों ने दूसरे कमरे में सो रहे उनके पिता कुंदन प्रजापति के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से बगल के कमरे में सो रहे उनकी पत्नी और बच्चों पर जानवरों को काटने वाले चापड़ से हमला कर दिया. घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया. जब तक पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचते, हमलावर भाग चुके थे.

यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में चाकू गोदकर दो लोगों की हत्या, दो की हालत गंभी

जमीनी विवाद की आशंका

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को मुगलसराय के पीपी सेंटर ले गई लेकिन घायलों की गंभीर हालत देख कर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वंदना और विकास की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.

मुग़लसराय पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. आशंका है कि जमीन के विवाद के चलते ये हमला हुआ है. घटना में शामिल सभी आरोपी सोनकर जाति के है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली. मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर में एक घर में सो रही महिला व किशोर समेत दो लड़कियों पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में गृह स्वामी रेखा (35) समेत उनकी पुत्री अर्चना (19), वंदना (17) और पुत्र विकास (15) गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी चारों घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि घर में घुसे लोगों ने दूसरे कमरे में सो रहे उनके पिता कुंदन प्रजापति के कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दी. इसके बाद धारदार हथियार से बगल के कमरे में सो रहे उनकी पत्नी और बच्चों पर जानवरों को काटने वाले चापड़ से हमला कर दिया. घायलों की चीख-पुकार से कोहराम मच गया. जब तक पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचते, हमलावर भाग चुके थे.

यह भी पढ़ें: मामूली विवाद में चाकू गोदकर दो लोगों की हत्या, दो की हालत गंभी

जमीनी विवाद की आशंका

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को मुगलसराय के पीपी सेंटर ले गई लेकिन घायलों की गंभीर हालत देख कर चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वंदना और विकास की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है.

मुग़लसराय पुलिस ने बताया कि इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई. आशंका है कि जमीन के विवाद के चलते ये हमला हुआ है. घटना में शामिल सभी आरोपी सोनकर जाति के है. फिलहाल पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.