चंदौली: जनपद के जिलाधिकारी संजीव सिंह ने समाधान दिवस के अवसर पर तहसील नौगढ़ में जनता की समस्यायें सुनी और त्वरित निस्तारण करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किया है. इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नौगढ़ तहसील में तैनात पेशकार रविन्द्र प्रसाद को अवैध धनउगाही और अन्य कतिपय शिकायतों के चलते निलंबित कर दिया है.
दरअसल नौगढ़ में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया. साथ ही साफ - सफाई की व्यवस्था को भी देखा गया. समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सभी अभिलेख अद्यतन रखने के निर्देश दिए. इस दौरान कुल 96 मामले आए, जिसमें से 06 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया. अन्य मामलों को निस्तारित के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है.
यह भी पढ़ें- चंदौली में बड़े पैमाने पर अधिकारियों का ट्रांसफर, डिप्टी आरएमओ का भी तबादला
वहीं, इस दौरान जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करें नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों की समस्या का त्वरित से निदान करें. अगर इसमें लापरवाही बरती जाती है. तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप