चंदौलीः डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पंडित दीनदयाल जंक्शन पर दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच करेगी. जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी. उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा. बिना जांच के किसी भी यात्री को स्टेशन के बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
डीडीयू जंक्शन पर होगी यात्रियों की कोविड जांच
दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के व्यस्ततम स्टेशनों में शुमार चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (मुगलसराय) स्टेशन पर जांच के लिए 16 डाक्टरों की शिफ्टवार ड्यूटी लगा दी गई है. सीएमओ ने इस बाबत बाकायदा निर्देश जारी कर दिया है. बुधवार की रात दस बजे से टीमों को स्टेशन पहुंचकर हर यात्री की कोविड जांच करने का निर्देश दिया गया है. सभी यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट से जांच होगी. रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही यात्री को स्टेशन के बाहर जाने दिया जाएगा. डाक्टरों की मदद के लिए आरपीएफ और जीआरपी के अलावा लोकल पुलिस भी मौके पर रहेगी. साथ ही यात्रियों से भी जांच में मदद की अपील की गई है.
दिल्ली से आने वालों पर खास नजर
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया की बढ़ती ठंड के साथ कोविड के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. जिसका असर राजधानी दिल्ली में दिख रहा है. छठ पूजा के मद्देनजर दिल्ली और अन्य महानगरों से चंदौली और बिहार जाने वालों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रही है. ऐसे में कोविड संक्रमण के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली से आने वाले सभी यात्रियों का कोविड एंटीजन टेस्ट कराए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य महानगरों से आने वाले यात्रियों की भी कोविड जांच की जाएगी.
तीन शिफ्टों में तैनात रहेंगे डॉक्टर
वहीं डीडीयू जंक्शन पर तैनात डॉक्टर अजय कुशवाहा ने बताया कि डीडीयू जंक्शन पर 3 शिफ्टों में मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. जो दिल्ली से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच करेंगे. रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर होम आइसोलेशन या कोविड-19 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर भेजा जाएगा. सभी यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. जिसकी रिपोर्ट 10 से 15 मिनट में उपलब्ध होगी.