चन्दौली: जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए अब तहसीलों में भी कोविड कंट्रोल रूम खोले जाएंगे. इससे कोविड मरीजों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. डीएम संजीव सिंह ने इस बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं.
कोरोना के मामले बढ़ने के बाद उठाया कदम
जनपद में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. हाइकोर्ट से फटकार के बाद यूपी सरकार एक्शन में नजर आ रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कह चुके हैं कि सरकार मरीजों को किसी तरह की समस्या नहीं होने देगी. उसी दिशा में अब चन्दौली जिला प्रशासन सख्ती बरतने के साथ नए उपाय ढूंढने लगी है. डीएम ने जनपद में कोरोना के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण एवं मरीजों की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए तहसीलों में कोविड कंट्रोल रूम खोलने के निर्देश दिए हैं.
सभी उप जिलाधिकारियों को दिया निर्देश
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने इस संदर्भ में सभी उप जिलाधिकारियों को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है और मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसको ध्यान में रखते हुए तहसीलों में कंट्रोल रूम की स्थापना तत्काल की जाएगी. उन्होंने सभी मरीजों का विस्तृत ब्यौरा रजिस्टर में अंकित करने के भी निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें - यूपी में 77 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन, प्रवासियों को किया जा रहा क्वारंटीन