चंदौलीः वाणिज्य कर विभाग की ओर से मसाला कारोबारी के तीन ठिकानों पर की गई छापेमारी गुरुवार तक चली. इस दौरान टीम ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी पकड़ी है. छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेज के आधार बिना ई-वे बिल के माल बेचने का मामला भी प्रकाश में आया है. टीम ने कारोबारी से 25 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया.
वाराणसी, चंदौली समेत 3 ठिकानों पर छापेमारी
वाणिज्य कर विभाग के एसआईबी टीम ने बुधवार को 11 बजे से खाद्य मसाले के बड़े कारोबारी के भोजपुर और डांडी समेत वाराणसी के विशेश्वरगंज मंडी स्थित ठिकानें पर छापेमारी की. कारोबारी की ओर से कर मुक्त सामान की बिक्री के बाद भी टैक्स का क्लेम किया गया था. शक के आधार पर टीम ने छापेमारी कर मसाले बनाने में खरीदे गए रॉ मैटेरियल से लेकर उसके पैकिंग कर बेचे जाने तक सभी कागजातों की जांच की.
बिना ई-वे बिल बेचा गया माल
इस दौरान जांच में लगभग एक करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी सामने आई. इसके बाद टीम ने अन्य दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया. जांच में सामने आया कि मार्च 2020 से लेकर अब तक बिना ई-वे बिल के काफी मात्रा में मसाले और अन्य सामान की डिलीवरी कर दी गई. रात दो बजे तक चली छापेमारी के दौरान टीम ने कई दस्तावेजों को भी जब्त किया. टीम ने वित्तीय अनियमितताओं पर जुर्माने के तौर पर कारोबारी से 25 लाख रुपये जमा कराये.