ETV Bharat / state

हैंडपंप लगाने को लेकर 2 परिवारों में हुई जमकर मारपीट, बुजुर्ग की मौत - अमिलाई गांव में बुजुर्ग की हत्या

चंदौली में हैंडपंप लगाने को लेकर 2 परिवारों में विवाद हो गया. इस विवाद में मारपीट के दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई.

हैंडपंप ल
हैंडपंप ल
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 6:23 PM IST

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को हैंडपंप लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रामलाल की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक रामलाल के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.


पुलिस के मुताबिक बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव निवासी रामलाल जमीन पर हैंडपंप लगवा रहे थे. पड़ोसी बेचन के परिवार ने हैंडपंप लगाने का विरोध किया. जिसे लेकर दोनों ही परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों ही परिवारों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में रामलाल (70) की मौके पर ही मौत हो गई. रामलाल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक रामलाल के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी है. सूचना पर एसओ विनय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली.

एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक रामलाल के परिजन दूसरे पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके साथ ही न किसी की गिरफ्तारी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Chandauli News : प्रेमिका को प्यार ठुकराना पड़ा महंगा, सिरफिरे प्रेमी ने धारदार हथियार से काटा गला

चंदौली: बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को हैंडपंप लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रामलाल की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मृतक रामलाल के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.


पुलिस के मुताबिक बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव निवासी रामलाल जमीन पर हैंडपंप लगवा रहे थे. पड़ोसी बेचन के परिवार ने हैंडपंप लगाने का विरोध किया. जिसे लेकर दोनों ही परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों ही परिवारों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस मारपीट में रामलाल (70) की मौके पर ही मौत हो गई. रामलाल की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक रामलाल के परिजनों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी है. सूचना पर एसओ विनय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली.

एसओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतक रामलाल के परिजन दूसरे पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. इस मामले में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है. इसके साथ ही न किसी की गिरफ्तारी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Chandauli News : प्रेमिका को प्यार ठुकराना पड़ा महंगा, सिरफिरे प्रेमी ने धारदार हथियार से काटा गला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.