चंदौली: एक तरफ जहां CAA और NRC को लेकर समर्थन और विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के आवाहन पर कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को इस कानून बारें मे समझा रहे हैं और समर्थन जुटा रहे हैं. इसी क्रम में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने अलग अंदाज में CAA और NRC का प्रचार प्रसार किया है.
CAA और NRC के भ्रम को दूर कर रहे भाजयुमो कार्यकर्ता
मकर संक्रांति के मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बच्चों और युवाओं के साथ पतंग उड़ाई. खास बात यह रही कि इन पतंगों पर CAA और NRC लिखा हुआ था. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मकर संक्रांति के अवसर पर इन पतंगों का कार्यकर्ताओं और बच्चों के बीच वितरण किया. यहीं नहीं बच्चों के साथ खुद भी पतंग उड़ाई. इस दौरान बच्चों को CAA और NRC के बारे में जागरूक भी किया. ताकि वह गांव और मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक कर सकें.
दरअसल, बीजेपी CAA और NRC पर देशभर में मचे घमासान के बीच जागरूकता पखवारा चला रही है. ताकि इस कानून से संबंधित लोगों की भ्रांतियां दूर हो सके और उन्हें यह बताया जा सके कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिए है.