चंदौलीः जिले के लाल बहादुर शास्त्री पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर काफी तैयारियां चल रही थी, लेकिन छात्र संघ चुनाव के नामांकन से एक दिन पूर्व ही अध्यक्ष पद के प्रमुख प्रत्याशी अविनाश लखन का एडमिशन रद्द कर दिया गया. इससे नाराज अविनाश एडमिशन बहाल करने की मांग को लेकर अपने समर्थकों के साथ कॉलेज गेट पर धरने पर बैठ गए. साथ ही उन्होंने अपने साथ साजिश किए जाने की बात कही.
नामांकन से एक दिन पूर्व प्रत्याशी का एडमिशन रद्द
तीन महीने पूर्व काशी विद्यापीठ के कुल सचिव के आदेश पर एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय में एक छात्र अविनाश लखन को एमए हिंदी में दाखिला दिया गया. अब उसी कुलसचिव के नए आदेश पर अविनाश का एडमिशन यह बताते हुए रद्द कर दिया गया की इनका एडमिशन गलत तरीके से किया गया था. अविनाश लखन का एडमिशन तब रद्द किया गया जब वह अध्यक्ष पद के लिए छात्र संघ चुनाव में नामांकन करने वाला था.
कॉलेज प्रशासन के इस नोटिस पर अविनाश के समर्थकों ने कॉलेज गेट पर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अविनाश का एडमिशन बहाल किए जाने की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अमला शांति व्यवस्था कायम करने में जुट गई. साथ ही छात्र संघ चुनाव स्थगित कर जिलाधिकारी के निर्देश पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.
नियम विरुद्ध तरीके से कराया गया एडमिशन
बहिष्कृत छात्र लखन के पिता इसी कॉलेज से पढ़कर वर्तमान में कमाण्डेन्ट के पद पर तैनात हैं और कॉलेज राजनीति के खिलाड़ी भी रह चुके हैं. नौकरशाही मिलने के बाद राजनीति से उनका वास्ता टूट गया, लेकिन राजनीतिक महत्वाकांक्षा खत्म नहीं हुई. शायद यही वजह है कि वह नियम विरुद्ध तरीके से पहले अविनाश का कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं और बाद में अविनाश को अध्यक्ष पद का प्रत्यासी बना देते हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्रों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन