चंदौली: अप्रेंटिस के छात्रों ने गुरुवार को मंडल रेल कार्यालय डीडीयू के प्रांगण में दर्जनों की संख्या में पहुंचकर मंडल रेल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि पिछले तीन महीने से वह अप्रेंटिस कर रहे हैं. बावजूद इसके उनका भुगतान अब तक एक माह का भी नहीं आया, जिसको लेकर उनमें आक्रोश है. इस दौरान उन्होंने पत्रक सौंपकर संबंधित अधिकारियों से मांग की है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पंडित दीनदयाल मंडल कार्यालय अंतर्गत अप्रेंटिस कर रहे छात्र गुरुवार को डीडीयू मंडल कार्यालय अचानक आ धमके. दर्जनों की संख्या में पहुंचे छात्रों का आरोप था कि पिछले 11 जनवरी 2021 से वह अप्रेंटिस कर रहे हैं. इसके बाद भी अभी तक एक माह का भी भुगतान उन्हें नहीं मिला है और न ही कोई कारण बताया गया है. भुगतान न मिलने से आक्रोशित छात्रों ने डीडीयू मंडल कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया. उसके साथ ही पत्रक के माध्यम से डीआरएम से यह मांग की, कि उनका भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए.
बहुत जद्दोजहद के बाद मिली ज्वाइनिंग
नाराज छात्रों ने बताया कि पहले तो हमे अप्रेंटिस ज्वाइन नहीं करने दिया जा रहा था. काफी जद्दोजहद धरना प्रदर्शन के बाद रेल प्रशासन ने हमे किसी प्रकार ट्रेनिंग के लिए ज्वाइन कराया. पिछले तीन महीने से हम ट्रेनिंग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी महीने का हमारा भुगतान नहीं आया, जिसके कारण हम परेशान होकर डीडीयू मंडल कार्यालय आए. हमने डीआरएम के नाम से पत्रक दिया है, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि 1 से 2 दिन में आप सभी का भुगतान कर दिया जाएगा.
आरपीएफ कमांडेंट ने कोविड प्रोटोकॉल की कही बात
आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा ने सर्वप्रथम छात्रों को समझाया कि देश में कोरोना का कहर चल रहा है, जिसके लिए आप सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. रही बात आप के भुगतान की तो संबंधित अधिकारी से मैं आपकी मुलाकात करा देता हूं. आप उनसे अपनी शिकायत दर्ज कराइए. आपकी समस्या का निदान जल्द से जल्द विभागीय अधिकारी द्वारा कर दिया जाएगा.