ETV Bharat / state

चन्दौली: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी - चंदौली में पुलिस की लापरवाही

यूपी के चंदौली में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. एसपी चंदौली ने फरार आरोपी और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही लापरवाह सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

etv bharat
एसपी हेमंत कुटियाल.
author img

By

Published : Jun 14, 2020, 3:48 AM IST

चंदौली: जनपद में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. थाना क्षेत्र में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. ये घटना उस वक्त हुई जब आरोपी युवक को मेडिकल के लिए शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. इस दौरान सिपाहियों को चकमा देकर अभियुक्त फरार हो गया. फिलहाल एसपी चंदौली ने आरोपी और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सद्दाम अंसारी की एक किराना स्टोर की दुकान है. दुकान पर 6 वर्षीय बच्ची कुछ खरीदने गई थी. आरोपी युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर खंडहर में ले गया और उसके साथ अनैतिक कुकृत्य करने लगा. मासूम की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीण खंडहर में पहुंचे. खंडहर का नजारा देखकर ग्रामीण सन्न रह गये. ग्रामीणों को देखकर आरोपी भागने लगा. ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही इस घटना की जानकारी मासूम के परिजनों को दी. परिजनों ने इस मामले में पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मासूम को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

इस दौरान आरोपी युवक को भी मेडिकल परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस दौरान शातिर युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. अभियुक्त की फरारी की बात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी चन्दौली हेमंत कुटियाल ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

चंदौली: जनपद में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. थाना क्षेत्र में मासूम से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. ये घटना उस वक्त हुई जब आरोपी युवक को मेडिकल के लिए शहाबगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था. इस दौरान सिपाहियों को चकमा देकर अभियुक्त फरार हो गया. फिलहाल एसपी चंदौली ने आरोपी और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही सिपाहियों पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में सद्दाम अंसारी की एक किराना स्टोर की दुकान है. दुकान पर 6 वर्षीय बच्ची कुछ खरीदने गई थी. आरोपी युवक बच्ची को बहला-फुसलाकर खंडहर में ले गया और उसके साथ अनैतिक कुकृत्य करने लगा. मासूम की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीण खंडहर में पहुंचे. खंडहर का नजारा देखकर ग्रामीण सन्न रह गये. ग्रामीणों को देखकर आरोपी भागने लगा. ग्रामीणों ने दौड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही इस घटना की जानकारी मासूम के परिजनों को दी. परिजनों ने इस मामले में पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मासूम को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

इस दौरान आरोपी युवक को भी मेडिकल परीक्षण के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस दौरान शातिर युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. अभियुक्त की फरारी की बात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी चन्दौली हेमंत कुटियाल ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.