चन्दौली: वाराणसी में पुलिस अभिरक्षा से फरार दो शराब तस्करों के मामले में एसपी चन्दौली हेमन्त कुटियाल ने लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने इस मामले की जांच के आदेश भी दे दिए हैं. एसपी ने बताया कि दोनों फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल रविवार की शाम चन्दौली से गिरफ्तार 2 अभियुक्तों को पुलिस जिला जेल में दाखिल कराने पहुंची थी. इसी बीच दोनों शातिर तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिससे पुलिस टीम के हाथ-पांव फूलने लगे. मामले की सूचना पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद सोमवार को एसपी चन्दौली ने लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों सिपाही ऋषिकांत द्विवेदी और सुभाष चंद्र को सस्पेंड कर दिया.
बता दें कि फरार अभियुक्तों में धनन्जय कुमार खरवार और चन्द्रिका राम है, जो कि रविवार की सुबह शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसे चन्दौली से आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वाराणसी स्थित जिला जेल भेजा गया था, लेकिन इस बीच वह दोनों मौके से फरार हो गए. फरार अभियुक्त की तलाश में पुलिस रातभर खाक छानती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी का खेल शुरू हो गया है. शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में सैयदराजा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 78 सीसी शराब देशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया था. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो पहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.