मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है और बड़ी संख्या में मतदाता-मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहें है. जिले में आज19 लाख 56 हजार मतदाता तेरह उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे.
सुरक्षा के भी है कड़े इंतजाम
- मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है.
- पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं.
- मुरादाबाद में भाजपा ने मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश को मैदान में उतारा है.
- वहीं कांग्रेस ने इमरान प्रतापगड़ी और गठबन्धन ने एसटी हसन पर दांव खेला है.
- मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मुरादाबाद की चार विधान सभाएं और बिजनौर जनपद की एक विधानसभा शामिल है.
- जिले में कुल 2398 मतदान स्थल बनाये गए हैं.
- कुल मतदाताओं की संख्या 1956174 है.
- जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 909872 और पुरुष मतदाता 1046205 हैं.
- निर्वाचन कार्य में 14 हजार से अधिक पुलिस कर्मी भी शामिल किए गए हैं.
- जबकि 500 से ज्यादा मोबाइल पार्टियां बनाई गईं हैं.