मुरादाबादः जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में एक महिला दारोगा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कर्बला मैदान पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला दारोगा को तैनात किया गया था. महिला दारोगा को पीटने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. महिला दारोगा को पिटता देखा आसपास के लोगों ने उसे बचाया. फिलहाल पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, कुंदरकी थाना क्षेत्र में भी कर्बला पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. कर्बला पर तैनात एक महिला दारोगा जब अपनी ड्यूटी कर रही थी, तभी एक युवक महिला दारोगा से भिड़ गया और दारोगा का डंडा छीनकर दरोगा की ही पिटाई कर दी. महिला दारोगा की पिटाई का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. महिला दारोगा को पिटता देख आसपास के लोग बचाने के लिए आगे आ गए. कर्बला में तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस युवक को कुंदरकी थाने ले आयी.
पढ़ेंः मुहर्रम: महोबा में निकला 166वां ऐतिहासिक जुलूस, DM-SP ने घोड़े को खिलाई जलेबी
कर्बला पर शाम के समय लोग अपने लिए मन्नत मांगने आते है इसलिए यहां अक्सर भीड़ इकठ्ठा हो जाती है. इसी भीड़ को हटाने के लिए महिला दारोगा ने जब युवक से हटने के लिए कहा तो वह हटा नहीं. महिला दारोगा ने डराने के लिए जमीन पर लाठी पटककर उसे डराने की कोशिश की तो युवक ने महिला दरोगा का डंडा छीनकर मारना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो युवक मानसिक रूप से कमजोर है. वह कुंदरकी का ही रहने वाला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप