मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के कृषि विपणन, उद्यान एवं कृषि विदेश व्यापार राज्य मंत्री श्रीराम चौहान शुक्रवार देर शाम मझोला थाना क्षेत्र स्थित मंडी समिति पहुंचे. मंत्री श्रीराम चौहान ने प्याज की कीमतों को लेकर अधिकारियों से पूछताछ की और मंडी में प्याज के मौजूदा स्टॉक को चेक किया. साथ ही बाजार में महंगे हुए प्याज को लेकर श्रीराम चौहान ने व्यापारियों से भी कीमतों की जानकारी ली.
प्याज ने सबको रुलाया
देश में लगातार महंगे होते प्याज ने लोगों को रुला दिया है. जेब पर भारी कीमतों के बोझ से आम आदमी जहां परेशान है, वहीं तमाम दावों के बाद भी बाजार में प्याज की कीमत सौ रुपये प्रति किलो के आस-पास बनी हुई है.
प्याज की कीमतों की जानकारी
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री श्रीराम चौहान ने शुक्रवार मुरादाबाद मंडी समिति का दौरा किया और प्याज की कीमतों को लेकर छानबीन की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और व्यापारियों से भी पूछताछ कर कीमतों की जानकारी ली.
जल्द ही कीमतों पर लगेगी लगाम
श्रीराम चौहान के मुताबिक प्याज का उत्पादन करने वाले राज्यों में अधिक बरसात के चलते फसल बर्बाद हुई है, जिसके चलते प्याज की किल्लत बाजार में है. श्रीराम चौहान ने भरोसा जताया कि जल्द ही कीमतों पर काबू कर लिया जाएगा और अन्य राज्यों से प्याज खरीदा जाएगा.
जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश
मंडी समिति में प्याज के स्टॉक को चेक करने के साथ ही श्रीराम चौहान ने अधिकारियों को जमाखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए. इस दौरान उद्यान विभाग और कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में यमदूत से कम पुलिस से ज्यादा डरते हैं लोग: हसीन जहां