मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल के चपरासी की शर्मनाक हरकत सामने आई है. स्कूल चपरासी पर कक्षा एक की छात्रा से स्कूल में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जाने पूरा मामला
- मामला मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र का है.
- एक निजी स्कूल में कक्षा एक की छात्रा के परिजनों ने स्कूल के चपरासी पर छेड़छाड का आरोप लगाया है.
- परिजनों के मुताबिक स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामकिशोर छात्रा के साथ पिछले एक महीने से छेड़छाड़ कर रहा था.
- छात्रा को टॉफी का लालच देकर रामकिशोर उसे छुट्टी के बाद भी स्कूल में रोकता था और उसके साथ अश्लील हरकतें करता था.
- रामकिशोर ने छात्रा को परिजनों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी थी.
- मासूम ने दो दिन पहले परिजनों को चपरासी की हरकतों की जानकारी दी.
- परिजन मामले की शिकायत करने स्कूल प्रबंधक के पास भी गए, लेकिन प्रबंधक ने कोई कार्रवाई नहीं की.
- इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.
- सुदेश गुप्ता, सीओ कटघर
इसे भी पढ़ें- सहारनपुर में नाबालिक के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी फरार