ETV Bharat / state

मुरादाबाद नगर निगम के दावों की खुली पोल, वीडियो वायरल - मुरादाबाद नगर निगम के दावों की खुली पोल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति ठंड से बचने के लिए अपना ही कंबल जलाकर तापते हुए दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो सिविल लाइन इलाके का बताया जा रहा है.

moradabad viral video
मुरादाबाद वायरल वीडियो.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:22 PM IST

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गरीबों की खातिर करोड़ों की योजनाओं का संचालन करके अपनी पीठ थपथपाती हो, लेकिन इन योजनाओं को मुंह चिढ़ाता एक वीडियो मुरादाबाद में इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग सड़क किनारे बैठकर कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए अपने ओढ़ने वाले लिहाफ में ही आग लगा देता है और उससे गरमी पाने की कोशिश करता है. वायरल वीडियो नगर निगम क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

ठंड से बचने के लिए बुज़ुर्ग ने लिहाफ में लगाई आग
दरअसल, मुरादाबाद मंडल मे पिछले कई दिनों से गलन वाली भीषण ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी कटरा रहे हैं, लेकिन शहर में कुछ लोग ऐसे भी है, जो सरकारी योजनाओं से वंचित खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके स्थित अंबेडकर पार्क के बगल से सामने आया है. फुटपाथ पर पड़ा एक बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए अपनी लिहाफ में ही आग लगा कर अलाव की तरह प्रयोग करता दिख रहा है.

नहीं जलता कहीं पर अलाव
जब इस बुजुर्ग से इस बाबत पूछा गया तो वो कंपकपाती आवाज में बोले कि उनसे ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है. नगर निगम द्वारा भी कोई अलाव नहीं जलवाया जा रहा है. ऐसे में मैंने अपनी रजाई जलाकर ताप ली.

नहीं मिल सका नगर आयुक्त का पक्ष
ईटीवी भारत ने जब इस बाबत नगर आयुक्त संजय कुमार से बात करनी चाही और उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन नहीं लगा. वह अपने ऑफिस में भी नहीं मिले.

नगर आयुक्त के आवास से 200 मीटर दूर की घटना

बता दें कि ये बुजुर्ग नगर आयुक्त आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर पिछले एक हफ्ते से फुटपाथ पर मरणासन्न हालत में पड़ा हुआ है. अलाव के लिए सर्दियों में नगर निगम को लाखों रुपये का फंड जारी होता है, लेकिन इस तरह की वीडियो ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही गरीबों की खातिर करोड़ों की योजनाओं का संचालन करके अपनी पीठ थपथपाती हो, लेकिन इन योजनाओं को मुंह चिढ़ाता एक वीडियो मुरादाबाद में इन दिनों वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग सड़क किनारे बैठकर कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए अपने ओढ़ने वाले लिहाफ में ही आग लगा देता है और उससे गरमी पाने की कोशिश करता है. वायरल वीडियो नगर निगम क्षेत्र का बताया जा रहा है.

वायरल वीडियो.

ठंड से बचने के लिए बुज़ुर्ग ने लिहाफ में लगाई आग
दरअसल, मुरादाबाद मंडल मे पिछले कई दिनों से गलन वाली भीषण ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोग घरों से बाहर निकलने से भी कटरा रहे हैं, लेकिन शहर में कुछ लोग ऐसे भी है, जो सरकारी योजनाओं से वंचित खुले आसमान के नीचे जिंदगी बसर कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके स्थित अंबेडकर पार्क के बगल से सामने आया है. फुटपाथ पर पड़ा एक बुजुर्ग ठंड से बचने के लिए अपनी लिहाफ में ही आग लगा कर अलाव की तरह प्रयोग करता दिख रहा है.

नहीं जलता कहीं पर अलाव
जब इस बुजुर्ग से इस बाबत पूछा गया तो वो कंपकपाती आवाज में बोले कि उनसे ठंड बर्दाश्त नहीं हो रहा है. नगर निगम द्वारा भी कोई अलाव नहीं जलवाया जा रहा है. ऐसे में मैंने अपनी रजाई जलाकर ताप ली.

नहीं मिल सका नगर आयुक्त का पक्ष
ईटीवी भारत ने जब इस बाबत नगर आयुक्त संजय कुमार से बात करनी चाही और उनका पक्ष जानना चाहा तो उनका फोन नहीं लगा. वह अपने ऑफिस में भी नहीं मिले.

नगर आयुक्त के आवास से 200 मीटर दूर की घटना

बता दें कि ये बुजुर्ग नगर आयुक्त आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर पिछले एक हफ्ते से फुटपाथ पर मरणासन्न हालत में पड़ा हुआ है. अलाव के लिए सर्दियों में नगर निगम को लाखों रुपये का फंड जारी होता है, लेकिन इस तरह की वीडियो ने नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.