मुरादाबादः राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी में पराली जलाने के नाम पर किसानों को प्रदेश सरकार जेल भेज रही है. आम आदमी पार्टी इन किसानों की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरेगी. मुख्यमंत्री के राज में कोरोना महामारी में घोटाला हो रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि मायावती भाजपा की बी टीम हैं या यह कहें कि हांथी के सूंड में कमल का फूल चला गया है.
पार्टी की दिलाई सदस्यता
बिजनौर जनपद जाते समय आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मुरादाबाद जनपद की कांठ तहसील में एक कार्यक्रम में रुक कर डॉ. अनुज कुमार के साथ सैकड़ों लोगो को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई, जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पराली जलाने के नाम पर किसानों को गिरफ्तार करके जेल में डाला जा रहा है. हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था 'जय जवान जय किसान'. वहीं भाजपा और योगी आदित्यनाथ का नारा हो गया है 'मर जवान मर किसान'.
किसानों को नहीं मिल रहा दाम
किसान को उसकी फसल का दाम नहीं मिलता है, न उसको कर्ज माफी का लाभ मिलता है और न ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होती है. केंद्र सरकार बिल लाकर किसानों को मरने के लिए मजबूर करती है. एमएसपी पूरे देश के अंदर समाप्त हो गई है. यह कैसा कानून लेकर आई है, जिसमें पूंजी पतियों के लिए सीमित भंडारण की छूट है. आम आदमी पार्टी ने साफ तौर से योगी आदित्यनाथ की सरकार से कहा है कि जो किसान जेल में भेजे गए हैं उनको रिहा करें, वरना आम आदमी पार्टी किसानों की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरेगी.
प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप
संजय सिंह ने इस दौरान उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के राज को जंगलराज बताया. वहीं उन्होंने कोरोना काल में थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर खरीद में घोटाले की बात कही. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगे और वह स्मार्ट मीटर स्कैम मीटर बन गए हैं. स्मार्ट मीटर 30 परसेंट तेजी से भाग रहे हैं और पिछले दो साल से लोगों के घरों में लगे हैं.
मायावती भाजपा की बी टीम
आप नेता ने कहा कि मायावती भारतीय जनता पार्टी की बी टीम हैं. भाजपा के बारे में या मायावती के बारे में बात कीजिए दोनों एक ही हैं. इसलिए मायावती के हाथी के सूंड में कमल का फूल चला गया है. उन्होंने कहा कि लव जिहाद पर तो भाजपा को अपनी पार्टी के अंदर जवाब देना भारी पड़ जाएगा. उनकी पार्टी में कितने पदाधिकारी लव जिहादी हैं.