ETV Bharat / state

सैंकड़ों को चूना लगाने वाला शातिर साइबर ठग गिरफ्तार - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और डीएल सहित कई सामान बरामद हुए हैं.

moradabad police arrested cyber criminal
सैंकड़ों को चूना लगाने वाला शातिर साइबर ठग गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 6:18 PM IST

मुरादाबाद : ऑनलाइन ठगी कितनी बड़ी समस्या है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश भर में हजारों केस हर साल इस बाबत रजिस्टर किए जाते हैं. शायद यही कारण है कि योगी सरकार ने साइबर क्राइम ब्रांच को और विस्तृत करने का फैसला किया है. अभी मंडल स्तर पर साइबर थाने शुरू किए गए हैं, जिन्हें आगे विस्तार देकर जिला स्तर पर लागू किया जाएगा. पुलिस लगातार इस तरह के रिपोर्ट्स को संज्ञान ले रही है और अपराधियों का धर पकड़ कर रही है. मुरादाबाद पुलिस के थाना साइबर सेल ने शनिवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस अभियुक्त के पास से 7 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 3 डीएल, चार आधार कार्ड, पांच पैन कार्ड व 1 लाख 45 हजार रुपये भी इन खाते से बरामद किए गए हैं, जिन्हें फ्रीज करवाया जा चुका है. इसके साथ ही अभियुक्त के जाल में फंसे लोगों के पैसे निकालने के लिए इसके बैंक खाते भी फ्रीज करवाए गए हैं.

जानकारी देते एएसपी.

आए दिन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग
प्रदेश में हजारों लोग आए दिन ऑनलाइन ठगी के शिकार बन रहे हैं. वहीं, इस तरह की चीजों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक पुलिस विभाग द्वारा सक्रिय रूप से अभियान चलाया जाता है. मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा जिले में साइबर ठगों से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभी कुछ समय पहले जिले में ही तैनात विद्युत विभाग के एक इंजीनियर ने एक एप के माध्यम से ओटीपी के जरिए खुद को साइबर साइबर ठगी का शिकार होने का एप्लीकेशन साइबर थाने में दिया था. इस मामले में पहले भी एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शनिवार को दूसरी गिरफ्तारी हुई. एएसपी के अनुसार, अभी गिरफ्तार अभियुक्त के 2 साथी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना है.

शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार
सिविल लाइन एएसपी के निर्देशन में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त राजकुमार दास निवासी हसनपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त एक शातिर किस्म का साइबर अपराधी है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले यह लोग वहां पर टैक्सी चलाते हैं और एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं. इन साइबर ठगों ने अब तक एक दर्जन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

मुरादाबाद पुलिस इस मामले में पहले भी उसके एक साथी को जेल भेज चुकी है. आज दिल्ली से यह शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 7 बैंक पासबुक, 19 चेक बुक, 7 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड बरामद किए हैं. इसके साथ ही अपराधी के खाते में पड़े 1 लाख 45 हजार रुपये को फ्रीज कराया है.

-अनिल कुमार यादव, एएसपी

मुरादाबाद : ऑनलाइन ठगी कितनी बड़ी समस्या है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश भर में हजारों केस हर साल इस बाबत रजिस्टर किए जाते हैं. शायद यही कारण है कि योगी सरकार ने साइबर क्राइम ब्रांच को और विस्तृत करने का फैसला किया है. अभी मंडल स्तर पर साइबर थाने शुरू किए गए हैं, जिन्हें आगे विस्तार देकर जिला स्तर पर लागू किया जाएगा. पुलिस लगातार इस तरह के रिपोर्ट्स को संज्ञान ले रही है और अपराधियों का धर पकड़ कर रही है. मुरादाबाद पुलिस के थाना साइबर सेल ने शनिवार को ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस अभियुक्त के पास से 7 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 3 डीएल, चार आधार कार्ड, पांच पैन कार्ड व 1 लाख 45 हजार रुपये भी इन खाते से बरामद किए गए हैं, जिन्हें फ्रीज करवाया जा चुका है. इसके साथ ही अभियुक्त के जाल में फंसे लोगों के पैसे निकालने के लिए इसके बैंक खाते भी फ्रीज करवाए गए हैं.

जानकारी देते एएसपी.

आए दिन ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे लोग
प्रदेश में हजारों लोग आए दिन ऑनलाइन ठगी के शिकार बन रहे हैं. वहीं, इस तरह की चीजों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक पुलिस विभाग द्वारा सक्रिय रूप से अभियान चलाया जाता है. मुरादाबाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा जिले में साइबर ठगों से बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभी कुछ समय पहले जिले में ही तैनात विद्युत विभाग के एक इंजीनियर ने एक एप के माध्यम से ओटीपी के जरिए खुद को साइबर साइबर ठगी का शिकार होने का एप्लीकेशन साइबर थाने में दिया था. इस मामले में पहले भी एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शनिवार को दूसरी गिरफ्तारी हुई. एएसपी के अनुसार, अभी गिरफ्तार अभियुक्त के 2 साथी फरार चल रहे हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया जाना है.

शातिर ठग दिल्ली से गिरफ्तार
सिविल लाइन एएसपी के निर्देशन में साइबर अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अभियुक्त राजकुमार दास निवासी हसनपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त एक शातिर किस्म का साइबर अपराधी है. वह अपने साथियों के साथ मिलकर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पुलिस के अनुसार, बिहार के रहने वाले यह लोग वहां पर टैक्सी चलाते हैं और एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाते हैं. इन साइबर ठगों ने अब तक एक दर्जन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

मुरादाबाद पुलिस इस मामले में पहले भी उसके एक साथी को जेल भेज चुकी है. आज दिल्ली से यह शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से 7 बैंक पासबुक, 19 चेक बुक, 7 मोबाइल फोन, 18 एटीएम कार्ड, 4 आधार कार्ड, 5 पैन कार्ड बरामद किए हैं. इसके साथ ही अपराधी के खाते में पड़े 1 लाख 45 हजार रुपये को फ्रीज कराया है.

-अनिल कुमार यादव, एएसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.