मुरादाबाद : पुलवामा हमले के बाद से जहां पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है, वहीं मुरादाबाद में शनिवार को जमकर हंगामा हुआ. हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने MIT कॉलेज के एक छात्र पर पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप्प पर स्टेटस लगाने का आरोप लगाकर कॉलेज में जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों से उनकी झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद से कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, मुरादाबाद के MIT कॉलेज में शनिवार दोपहर को उस समय हड़कंप मच गया, जब हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और छात्राओं में मारपीट होने लगी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट और फायरिंग होने लगी. हिन्दू संगठन के कार्यकर्तओं का आरोप है कि कॉलेज में बी.फार्मा में पड़ने वाले एक छात्र ने पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप्प स्टेटस लगाया है और पुलवामा हमले के बाद इस तरह के स्टेटस शर्मनाक है.
इसी बात को लेकर भाजपा युवा मोर्चा और अन्य संगठनों के लोग शनिवार को छात्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर पहुंचे थे और प्रशासन से बात कर मामले की जानकारी दे रहे थे. इसी दौरान कॉलेज के एक टीचर के साथ कुछ युवकों ने बदसलूकी कर दी, जिसके बाद आक्रोशित छात्राओं ने हिन्दू संगठन के युवाओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. कॉलेज के सुरक्षा गार्ड और छात्रों ने डंडों से खदेड़ कर कार्यकर्ताओं को कॉलेज से भगा दिया. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओ को छात्र की जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. एमआईटी कॉलेज में फायरिंग ओर मारपीट के बाद भारी पुलिस बल मौजूद है और एसडीएम भी मौके पर पहुंची हैं. फायरिंग करने वाला युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसके बाद पुलिस उसे तलाश कर रहीं है.