मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह आज मुरादाबाद जनपद के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे. सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य मंत्री ने सभी अधिकारियों को सरकार की योजनाओं से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड जारी करने के साथ ही गेंहू क्रय केंद्रों पर कम खरीद के मुद्दे को लेकर राज्य मंत्री ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
मीडिया से बातचीत करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी राशन में घटतौली की शिकायतों पर गम्भीरता से कार्रवाई कर रही है. ऐसे किसी भी कोटेदार को छोड़ा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन आने वाले खाद्य एवं रसद विभाग में राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने आज सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया.
10 फीसदी ज्यादा खाद्यान्न खरीदा
कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के बड़ी संख्या में वापस आने और उनके राशन की व्यवस्था को लेकर रणवेन्द्र प्रताप ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 फीसदी ज्यादा खाद्यान्न खरीदा है, जिसके जरिये प्रवासी मजदूरों को राशन मुहैया कराया जा रहा है. जनपद स्तर पर जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रवासी मजदूरों की पहचान कर राशन कार्ड बनाने का कार्य जारी है, जिसके जरिये एक यूनिट पर तीन किलो राशन बांटा जा रहा है.
600 कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा
गेंहू क्रय केंद्रों के लिए नई गाइडलाइन का जिक्र करते हुए राज्य मंत्री ने किसानों के घर से गेंहू उठाने का भी एलान किया है. सरकारी कोटेदारों के राशन की घटतौली करने और कम राशन देने की शिकायत पर राज्य मंत्री ने दावा किया कि पिछले महीने ऐसे 600 कोटेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सरकार इस तरह की शिकायतों को लेकर काफी गम्भीर है.
21 अधिकारियों को किया अधिकृत
मुख्यमंत्री ने 21 अधिकारियों को घटतौली की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है. किसी भी गलत कार्य में लिप्त कोटेदार को बख्शा नहीं जाएगा. समीक्षा बैठक के बाद राज्य मंत्री देहात क्षेत्र स्थित एक क्रय केंद्र का निरीक्षण करने रवाना हो गए. राज्य मंत्री सरकारी राशन की दुकानों का भी निरीक्षण करेंगे. राज्य मंत्री के दौरे से खाद्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है.