ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर हजारों की ठगी - मुरादाबाद ठगी का मामला

यूपी के मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने के नाम पर 30 हजार की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मुरादाबाद थाना सिविल लाइन.
मुरादाबाद थाना सिविल लाइन.
author img

By

Published : May 21, 2021, 10:11 PM IST

मुरादाबाद: लोगों के साथ ठगी करने वाले कोरोना महामारी जेसी आपदा में अवसर खोज रहे हैं. ठगी करने वाले लोगों को ऑक्सीजन और बेहतर इलाज दिलाने के नाम पर मरीजों के तीमारदारों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद जनपद में भी सामने आया हैं. इसमें ठगी करने वाले ठग ने एक निजी अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए. अस्पताल में बेड न मिलने पर और ठगी करने वाले से फोन पर संपर्क न होने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ.

जानें पूरा मामला
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उमंग शर्मा से इलाज के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी करने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. दीनदयाल नगर के रहने वाले उमंग शर्मा के पिता आनंद दयाल शर्मा की 30 अप्रैल को तबीयत खराब हो गई थी. इनको लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उनको ऑक्सीजन की कमी बताई.

उमंग ने ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयास किया, लेकिन कहीं से सिलेंडर का इंतजाम नहीं हो पाया. उमंग के एक रिश्तेदार ने ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम के लिए एक मिलने वाले फैजल का फोन नंबर देकर बात करने के लिए कहा. फैजल से संपर्क करने पर उसने कहा कि सिलेंडर मिल जाएगा, लेकिन पहले नौ हजार रुपये देने की बात कही. इस पर उन्होंने फैजल को रुपये दे दिए.

निजी अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर लिए 21 हजार रुपये
ऑक्सीजन सिलेंडर की रकम देने के अगले दिन उमंग की भी तबीयत खराब हो गई, जिस पर फैजल घर आया और बोला कि अस्पताल में बेड की कमी है. अगर वह चाहे तो एक निजी अस्पताल में बेड दिलवा सकता है. इसके लिए 25 हजार रुपये देने होंगे. उमंग के अनुसार 21 हजार रुपये में बेड दिलाने की बात तय हो गई और रुपये फैजल को दे दिए. उमंग से रुपये लेने के बाद फैजल फरार हो गया और कई बार फोन पर संपर्क किया तो बेड खाली न होने की बात कहकर बात को टालने लगा. बार-बार फोन करने के बाद रुपये वापस करने के लिए कहने पर धमकी देने लगा. इसकी शिकायत उमंग ने सिविल लाइंस कोतवाली में की. पुलिस ने आरोपी शहर कोतवाली टाउन हाल निवासी फैजल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

मुरादाबाद: लोगों के साथ ठगी करने वाले कोरोना महामारी जेसी आपदा में अवसर खोज रहे हैं. ठगी करने वाले लोगों को ऑक्सीजन और बेहतर इलाज दिलाने के नाम पर मरीजों के तीमारदारों को अपना शिकार बना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद जनपद में भी सामने आया हैं. इसमें ठगी करने वाले ठग ने एक निजी अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन दिलाने के नाम पर 30 हजार रुपये ठग लिए. अस्पताल में बेड न मिलने पर और ठगी करने वाले से फोन पर संपर्क न होने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ.

जानें पूरा मामला
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में उमंग शर्मा से इलाज के नाम पर 30 हजार रुपये की ठगी करने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. दीनदयाल नगर के रहने वाले उमंग शर्मा के पिता आनंद दयाल शर्मा की 30 अप्रैल को तबीयत खराब हो गई थी. इनको लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उनको ऑक्सीजन की कमी बताई.

उमंग ने ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रयास किया, लेकिन कहीं से सिलेंडर का इंतजाम नहीं हो पाया. उमंग के एक रिश्तेदार ने ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम के लिए एक मिलने वाले फैजल का फोन नंबर देकर बात करने के लिए कहा. फैजल से संपर्क करने पर उसने कहा कि सिलेंडर मिल जाएगा, लेकिन पहले नौ हजार रुपये देने की बात कही. इस पर उन्होंने फैजल को रुपये दे दिए.

निजी अस्पताल में बेड दिलवाने के नाम पर लिए 21 हजार रुपये
ऑक्सीजन सिलेंडर की रकम देने के अगले दिन उमंग की भी तबीयत खराब हो गई, जिस पर फैजल घर आया और बोला कि अस्पताल में बेड की कमी है. अगर वह चाहे तो एक निजी अस्पताल में बेड दिलवा सकता है. इसके लिए 25 हजार रुपये देने होंगे. उमंग के अनुसार 21 हजार रुपये में बेड दिलाने की बात तय हो गई और रुपये फैजल को दे दिए. उमंग से रुपये लेने के बाद फैजल फरार हो गया और कई बार फोन पर संपर्क किया तो बेड खाली न होने की बात कहकर बात को टालने लगा. बार-बार फोन करने के बाद रुपये वापस करने के लिए कहने पर धमकी देने लगा. इसकी शिकायत उमंग ने सिविल लाइंस कोतवाली में की. पुलिस ने आरोपी शहर कोतवाली टाउन हाल निवासी फैजल के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पढ़ें- बच्चे में ब्लैक फंगस संक्रमण का पहला मामला गुजरात में मिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.